कश्मीर हमले के विरोध में पाली में बवाल! सर्व समाज ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Last Updated:May 01, 2025, 13:41 IST
पाली में सर्व हिंदू समाज ने कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. लोगों ने आतंकियों को सख्त सजा देने और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की.X

पाली में मशाल लेकर सड़को पर निकले पाली वासी
हाइलाइट्स
पाली में कश्मीर हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया.लोगों ने आतंकियों को सख्त सजा देने की मांग की.पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी नारेबाजी की गई.
हेमंत लालवानी/पाली- पाली शहर में 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला. जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग की.
मशाल जुलूस का आयोजनधानमंडी से सूरजपोल चौराहे तक निकाले गए इस मशाल जुलूस में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी कड़ी नारेबाजी की और यह आवाज उठाई कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भारत की ओर आंख उठाकर न देख सके. शहरवासियों ने सूरजपोल पर मानव श्रृंखला भी बनाई, जो एकजुटता का प्रतीक है.
आतंकवादियों को मिले सख्त दंड की मांगसर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई आतंकी भारत में हमला करने की हिम्मत न कर सके. पाली शहर के विभिन्न स्थानों से लोग एकजुट होकर इस रैली में शामिल हुए.
भारत के लिए एक मजबूत संदेशइस रैली ने एक मजबूत संदेश दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत पूरी तरह से एकजुट है और इस तरह के हमलों का कड़ा विरोध करता है. पाली के नागरिकों ने अपने गुस्से और आक्रोश को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शित किया.
homerajasthan
कश्मीर हमले के विरोध में पाली में बवाल! सर्व समाज ने दी पाकिस्तान को खुली चेता



