Entertainment

Bade Achhe Lagte Hain 2 priya ram wedding run as snail speed netizens trolls

मुंबई. टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में इन दिनों प्रिया और राम की शादी सेरेमनी में होने वाले इवेंट को दिखाया जा रहा है. शो में प्रिया का किरदार दिशा परमार (Disha Parmar) और राम का किरदार नकुल मेहता निभा रहे हैं. दोनों की शादी की शुरुआत बेहद ही इंटरेस्टिंग तरीके से हुई थी और शादी अभी तक चल रही है. शो में पिछले दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से शादी ही दिखाई जा रही है. ऑन-स्क्रीन शादी सितंबर के आखिरी में शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक दोनों सात फेरे और शादी के वचन भी नहीं ले पाए हैं.

अब मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि राम के लापता होने के बाद शादी रद्द हो गई है. जब प्रिया दूल्हे की तलाश में अपनी शादी के आउटफिट में बाहर निकलती है, तो वह वानर सेना के बंदरों के रूप में तैयार कुछ लोगों से मिलती है. वे लोग प्रिया को राम (Priya Ram Wedding) को खोजने में मदद करने के लिए कहते हैं और काफी ढूंढ़ने के बाद राम किसी जगह पर बेहोशी की हालत में मिल जाते हैं. उधर, प्रिया अपनी शादी वाली जगह पर लौट आती है और शादी को रद्द करने की बात कहती हैं. अब यह देखना है कि आगे क्या होता है? ऑडियंस पहले से ही बहुत ही धीमी रफ्तार से चलने वाले शादी के एपिसोड से थक चुकी है.

फैंस ने शो के शादी वाले एपिसोड को इतना लंबा खींचने के लिए निराशा जताई है. वहीं कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने प्रोमो के कमेंट में लिखा, “शादी को लेकर बहुत ज्यादा ड्रामा चल रहा है. जब वे शादी कर लेंगे तो मुझे जगाओ. मैं इस शो से ब्रेक लूंगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बस भी करो, कर भी दो अब शादी.” एक अन्य यूजर ने लिखा,”हम सभी जानते हैं कि उनके शादी की कहानी के बारे में, वे शादी को इतना लंबा घसीट क्यों रहे हैं? पूरे 2 हफ्ते हो गए और अभी तक शादी नहीं हुई.”

(फोटो साभारः Screenshot Instagram @sonytvofficial)

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ का प्रीमियर सितंबर की शुरुआत में हुआ था. यह शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का सीक्वल है, जिसमें साक्षी तंवर और राम कपूर ने लीड रोल निभाया था. दूसरे सीजन में दिशा परमार और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ये किरदार निभा रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj