11 साल में किया बॉलीवुड डेब्यू, मगर 1 टीवी शो से चमक गई किस्मत, अब 91 करोड़ है नेटवर्थ!

Last Updated:December 08, 2025, 21:55 IST
Guess The Actress: एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में फिल्म ‘मन’ से की थी, जिसमें आमिर खान और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे. उन्होंने कॉमेडियन के रूप में अपनी खास पहचान बनाई है. वे टीवी की दुनिया का मशहूर चेहरा हैं, जिन्हें उनके ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग के लिए खूब पसंद किया जाता है. क्या आपने पहचाना?
नई दिल्ली: हसीना छोटी उम्र से परफॉर्मर हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी शानदार स्क्रीन प्रजेंस के साथ उनकी तरक्की वाकई काबिल-ए-तारीफ है. अगर आप अब भी सोच रहे हैं तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं सुमोना चक्रवर्ती की, जिन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी आइकॉनिक मौजूदगी से करोड़ों दिल जीते.

सुमोना ने 11 साल की उम्र में आमिर खान और मनीषा कोइराला की ‘मन’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी.

सुमोना ने कुछ साल बाद कई शोज में काम किया और 2011 में हिट सीरीज ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली. टीवी के अलावा सुमोना ने ‘बर्फी!’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में भी कैमियो किया, जिसमें उन्होंने छोटे रोल में भी अपनी रेंज दिखाई.
Add as Preferred Source on Google

सुमोना का सबसे यादगार किरदार कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन पार्टनर के रूप में है, जिसमें उन्होंने अपनी तेज-तर्रार हाजिरजवाबी और मजेदार जवाबों से सबका दिल जीत लिया.

सुमोना ने सबसे पहले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल के साथ काम किया था. इसके बाद, वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में सरला गुलाटी के रोल में नजर आईं.

सुमोना चक्रवर्ती की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग, एक्सप्रेशंस और शो की पूरी टीम के साथ उनकी केमिस्ट्री ने उन्हें टीवी की सबसे पसंदीदा कॉमेडियन बना दिया.

सुमोना ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 का भी हिस्सा रहीं. इस एडवेंचर रियलिटी शो का खिताब करण वीर मेहरा ने जीता था. सुमोना सोशल मीडिया पर लो-प्रोफाइल रहती हैं और अपने पर्सनल लाइफ की झलकियां बहुत कम ही फैंस के साथ शेयर करती हैं.

सुमोना के पास अच्छी-खासी प्रोपर्टी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, फेरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारें हैं. मनीमिंट.कॉम के अनुसार, सुमोना चक्रवर्ती की नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपये है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 08, 2025, 21:55 IST
homeentertainment
11 साल में किया डेब्यू, मगर 1 टीवी शो ने बनाया मशहूर, अब 91 करोड़ है नेटवर्थ



