सिरोही के श्मशान घाट में पक्षियों के लिए 6 मंजिला आलीशान फ्लैट, 2 हजार से ज्यादा पंखों को मिला नया आशियाना

Last Updated:April 19, 2025, 07:48 IST
आबूरोड हाल मुंबई में निवासरत समाजसेवी और व्यापारी शैलेष (संजू) अग्रवाल ने करीब 4.60 लाख की लागत से पक्षी टावर बनवाया है. ये टावर उन्होंने अपनी दिवंगत माता गीता देवी और पिता बालमुकुंद अग्रवाल की याद में बनवाया ह…और पढ़ेंX
जिले के अमरापुरी श्मशान घाट में बन बर्डहाउस
आपने आम लोगों के लिए तो आलीशान फ्लेट बने हुए कई जगह देखे होंगे. लेकिन सिरोही जिले के आबूरोड शमशान घाट में पक्षी भी आलीशान फ्लेट जैसे टॉवर में रहते हैं. 6 मंजिला इस टावर में 1 हजार से ज्यादा पक्षी रह सकते हैं.
आबूरोड शहर के मुख्य श्मशान घाट अमरापुरी बगीची में आबूरोड हाल मुंबई में निवासरत समाजसेवी और व्यापारी शैलेष (संजू) अग्रवाल ने करीब 4.60 लाख की लागत से पक्षी टावर बनवाया है. ये टावर उन्होंने अपनी दिवंगत माता गीता देवी और पिता बालमुकुंद अग्रवाल की याद में बनवाया है. ये बर्ड टावर देखरेख के लिए अग्रवाल समाज आबूरोड को भेंट किया गया है. सामाज द्वारा ही शमशान घाट की देखरेख की जाती है. पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था समाज द्वारा की जा रही है.
60 फीट ऊंचा है पक्षी घरफ्लेटनुमा बने इस पक्षियों के टावर की कुल ऊंचाई करीब 60 फीट है. यह 6 मंजिला टावर है. जिसमें करीब 700 पक्के घोंसले हैं. हर घोंसले में 4 से 5 पक्षी आसानी से रह सकते हैं. इस तरह तकरीबन 2 से ढाई हजार पक्षी रह सकते हैं. पक्षियों के लिए बने इस शानदार आशियाने में ऊपरी भाग पर मोर बने हुए है, जो हवा के साथ घूमते रहते हैं. इसे देखकर पक्षी आकर्षित होते हैं.
मूक पशु-पक्षियों की सेवा सबसे बड़ा धर्मये बर्ड टावर बनवाने वाले समाजसेवी शैलेष अग्रवाल अभी मुम्बई में बिल्डिंग मेटेरियल सप्लाई का काम करते हैं. मूल रूप से आबूरोड शभर के रहने वाले होने से यहां कुछ अच्छा काम करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि माता पिता की स्मृति में ये बर्ड टावर बनवाया है. इंसानों की सेवा तो हर कोई कर रहा है. मूक पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. उनकी इच्छा थी कि आबूरोड शभर में भी ऐसा पक्षी घर बने. इसके लिए आबूरोड शमशान घाट बगीची सबसे अच्छी जगह है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 07:48 IST
homerajasthan
सिरोही के श्मशान घाट में पक्षियों के लिए 6 मंजिला आलीशान फ्लैट