Om Banna Temple Development News

Last Updated:November 23, 2025, 14:09 IST
Pali News: भरतपुर राजघराने के वारिस अनिरुद्ध सिंह ने ओम बन्ना धाम के दर्शन कर विकास कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया. धाम में जल्द बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चमत्कारिक बाइक वाले इस मंदिर की कहानी आज भी लोगों की आस्था का केंद्र है.
पाली. जोधपुर–पाली रोड पर स्थित ओम बन्ना धाम वर्षों से श्रद्धा और चमत्कार का प्रतीक माना जाता है. बुलेट बाइक से जुड़े इस चमत्कारिक मंदिर में रोज़ाना सैकड़ों लोग मनोकामनाओं के साथ दर्शन करने पहुंचते हैं. अब इस धाम को लेकर विकास की नई उम्मीदें जागी हैं.
भरतपुर राजघराने के वारिस अनिरुद्ध सिंह पाली जिले के रोहट क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध चोटिला धाम पहुंचे. यहां उन्होंने श्री ओम बन्ना की समाधि के दर्शन किए. उन्होंने मंदिर परिसर की परिक्रमा की, संतों से आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान ओम बन्ना जी के सुपुत्र ठाकुर महान पराक्रमी सिंह चोटिला ने अनिरुद्ध सिंह का माल्यार्पण कर सम्मान किया. दर्शन कार्यक्रम में शिवपाल सिंह, तनवीर सिंह, मनीष माली, गोपाराम देवासी, सुजा गिरी, इंसाफ पठान, उम्मेदराम सहित कई स्थानीय गणमान्य मौजूद रहे.
धाम के विकास में मदद करेंगे अनिरुद्ध सिंहदर्शन के बाद अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ओम बन्ना धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है. उन्होंने धाम के विकास कार्यों में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया.कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क दिखाई दिया. धाम समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया.स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कार्य शुरू होने के बाद मंदिर और भी भव्य रूप लेगा. यात्री सुविधाएं और पार्किंग एरिया बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी.
ओम बन्ना चमत्कार की पूरी कहानीओम बन्ना धाम की लोकप्रियता के पीछे 1988 का वह चमत्कारिक घटना माना जाता है, जब पाली निवासी ओम बन्ना की बुलेट पर हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई. बाइक को पुलिस थाने ले जाया गया, पर वह रहस्यमयी तरीके से हर बार थाने से गायब होकर दुर्घटनास्थल पर पहुंच जाती थी. पुलिस ने बाइक को चेन से बांधकर भी रखा, लेकिन वह फिर भी चमत्कारिक रूप से गायब हो जाती थी. यह घटना लोगों की आस्था का केंद्र बनी और उसी स्थान पर बाइक स्थापित कर मंदिर का निर्माण हुआ.
स्थानीय लोगों का विश्वास है कि ओम बन्ना की आत्मा और उनकी बुलेट आज भी राहगीरों की रक्षा करती हैं.
अब बदलने वाली है धाम की तस्वीरराजघराने के समर्थन के बाद धाम के विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की संभावना है. स्थानीय लोग आशावान हैं कि आने वाले समय में यह स्थान और भी भव्य रूप में दिखाई देगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 23, 2025, 14:09 IST
homerajasthan
पाली: विकास की राह पर ओम बन्ना धाम, राजघराने के वारिस ने संभाली विकास की कमान!



