One Arrested For Cheating Lakhs In The Name Of Getting Job – नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

आरोपी के अकाउंट में लगभग 18 लाख रुपयों की ठगी की राशि का हुआ लेन-देन

साइबर थाना पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर ठग को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी के खातों में 18 लाख रुपयों की ठगी की राशि का लेनदेन हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी रमन (22) पुत्र चन्द्रपाल सावन पार्क एक्सटेंशन उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला हैं। आरोपी रमन नौकरी दिलवाने के नाम पर अलग-अलग चार्जेस के नाम पर रूपये अपने खाते में जमा करवा लेता था। इस तरह से उसने खाते में करीबन 18 लाख रुपए जमा किए थे। आरोपी फर्जी आईडी से सिम जारी करवाकर अलग-अलग स्थान बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करता है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रमन ने बताया कि उसने तीन अक्टूबर 2019 को एक पीडित की ईमेल आईडी पर एक ईमेल भेज लिखा था। जिसमें एक एमएनसी में एचआर बताते हुए पीड़ित को सहायक प्रबंधक के पद पर चयन होने का झांसा दिया। इसके बाद उसके दस्तावेज, प्रोसेसिंग फीस,सिक्योरिटी चार्जेज के नाम से 2 लाख 77 हजार 865 रुपए खाते में जमा करवाए थे। जिसके बाद भी जब पीड़ित को नौकरी नहीं मिली तो वह साइबर थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए आरोपी तक पहुंची और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से ठगी की अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।