IAS Transfer In Rajasthan : Bhajan Lal government transfers 17 IAS officers | IAS Transfer : राजस्थान में एक और प्रशासनिक फेरबदल, 17 आईएएस अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

IAS Officer Transfer List Rajasthan : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक ‘सर्जरी’ करते हुए 17 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले किए हैं। तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
IAS Officer Transfer List Rajasthan : जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक ‘सर्जरी’ करते हुए 17 वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले किए हैं। तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग जयपुर, जबकि भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयोजना, आयोजना (जनशक्ति और गजेटियर्स), सांख्यिकी विभाग के पद पर लगाया गया है। वहीं रश्मि गुप्ता को गृह विभाग में शासन सचिव के पद पर भेजा गया है।