इतना सस्ता पैकेज, एसी कोच, कन्फर्म सीट, खान-पान सुविधा…बस इतने रुपये में रेलवे कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Last Updated:March 21, 2025, 08:47 IST
7 Jyotirling Darshan Railway Journey: आईआरसीटीसी के द्वारा एक पैकेज जारी किया गया है. दरअसल इसके तहत यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के रेलवे दर्शन कराएगी. इसके लिए यात्रा को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है….और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
आईआरसीटीसी ने 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा पैकेज जारी कियायात्रा 27 अप्रैल से 11 दिन की होगीतीन कैटेगरी में किराया 23,560 से 44,250 रुपये
बीकानेर. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लंबे समय बाद एक नया पैकेज जारी किया है. आईआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की मांग को लेकर 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करवाई जाएगी. ऐसे में यात्रियों को एक साथ 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन हो पाएंगे. यात्री काफी लंबे समय से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने की मांग कर रहे थे, ऐसे में एक साथ सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की सुविधा मिलेगी. इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा और आसानी से दर्शन भी होगा.
बुकिंग हुई शुरूआईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से 11 दिन की यात्रा 27 अप्रैल को शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान नागेश्वर (द्वारका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. ये यात्रा श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर और अजमेर से सवारियां लेती हुई जाएगी. गुर्जर ने बताया कि इस यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से आवास, खाना सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसको लेकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
ये रहेगा किरायाइस बारे में गुर्जर ने आगे बताया, कि इस ट्रेन में वातानुकूलित, साधारण कोच, आधुनिक किचन-कार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने बताया कि यात्रा को तीन अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें पहली इकोनॉमी कैटेगरी है, जिसमें नॉन एसी कोच, आवास तथा बस की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए एक यात्री का किराया 23 हजार 560 रुपए निर्धारित है. वहीं स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 33 हजार 535 रुपए रखा गया है. इस कैटेगरी में एसी कोच के अलावा नॉन एसी आवास और बस की सुविधा रहेगी. इसके अलावा कंफर्ट कैटेगरी में सभी जगह एसी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रति यात्री किराया 44 हजार 250 रुपए रखा गया है. इन सभी कैटेगरी में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खान-पान सुविधा (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर), ट्रांसपोर्टेशन शामिल है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 08:47 IST
homerajasthan
एसी कोच, कन्फर्म सीट, खाना, इतने रुपये में रेलवे कराएगा 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन