‘मुझे चुनाव का टिकट दे दीजिए’, थानेदार ने वर्दी वाले फोटो में भेजा आवेदन, जानें आगे क्या हुआ

जयपुर. भरतपुर जिले में एक थानाधिकारी को विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में पहला कदम ही भारी पड़ गया. दरअसल थाना अधिकारी ने बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगने के लिए भेजे बायोडाटा में वर्दी वाला फोटो चस्पा कर दिया. विस चुनाव में भाजपा के दावेदार के रूप में प्रचारित करने के लिए छपवाए पर्चे में भी उन्होंने वर्दी वाला फोटो ही लगा दिया. उनका यह पर्चा सामने आने के बाद उन्हें थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया.
भरतपुर जिले के वैर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रेम सिंह भास्कर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना चाहते हैं. वे भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. भास्कर ने वर्दी में अपनी तस्वीर के साथ पर्चे छपवाए थे और धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा सीट से संभावित भाजपा उम्मीदवार होने का दावा किया था. पर्चों में उनकी राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि का विवरण भी था.
थानाधिकारी बोले- मैंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है
भास्कर की इन गतिविधियों की भनक पुलिस के आला अधिकारियों को तब लगी जब किसी ने वर्दी वाले फोटो का पर्चा भेज उन्हें भेज दिया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने भास्कर के राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने का संज्ञान लिया और उन्हें थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया. एक अधिकारी ने बताया कि थानाधिकारी को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
इस संबंध में थानाधिकारी भास्कर का कहना है कि उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया है. भास्कर ने बताया कि अपने आवेदन में मैंने एक राजनेता के रूप में समाज सेवा करने की इच्छा भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह 34 वर्षों से पुलिस विभाग में सेवा दे रहे हैं. थानाधिकारी ने कहा, मैं भाजपा के टिकट पर बसेड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा बताते हुए मैंने विभाग के समक्ष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है.
.
Tags: Assembly election, Bharatpur News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 17:07 IST