Rajasthan IT Day 2023, jaipur, Government of Rajasthan | राजस्थान में तीन दिन में यहां पहुंचने पर 20 हजार युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना, 400 कंपनियां लेंगी हिस्सा
जयपुरPublished: Mar 14, 2023 11:44:29 pm
जयपुर में 19 से 21 मार्च तक आईटी डे-2023 फेस्टिवल
jaipur
जयपुर. राजस्थान के युवाओं का सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कौशल बढ़ाने के साथ रोजगार सृजित करने के लिए जयपुर में 19 से 21 मार्च तक Rajasthan IT Day 2023 आईटी डे-2023 फेस्टिवल (Government of Rajasthan) का आयोजन होगा। राजस्थान कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले आईटी डे फेस्टिवल में सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित गतिविधियां और विशेषज्ञों के बीच मंथन होगा। कॉमर्स कॉलेज में युवाओं के लिए जॉब फेयर लगेगा, जिसमें 400 कंपनियां शामिल होंगी। जॉब फेयर आईटी फील्ड, बीपीओ, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, सिविल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, कंसल्टिंग, रिटेल, इलेक्ट्रिकल सहित मल्टी प्रोफाइल से संबंधित अभ्यर्थियों का मौके पर ही साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा। करीब 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल के लिए 37 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।