Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, बंगाल के पेसर की लगी लॉटरी

हाइलाइट्स
भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही हैं
महिला टीम में अंजलि सरवानी की जगह पूजा वस्त्राकार शामिल
नई दिल्ली. एशियाई खेलों (Asian Games) से पहले भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम में एक एक बदलाव हुए हैं. चोटिल तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) की जगह बंगाल के पेसर आकाशदीप (Akash Deep) को पुरुष टीम में शामिल किया गया है वहीं महिला टीम में अंजलि सरवानी (Anjali Sarvani) की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) को मौका मिला है. 19वें एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होगा. पुरुषों की प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगी.
बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को शिवम मावी की जगह आकाशदीप को पुरुष क्रिकेट टीम में शामिल करने की घोषणा की. बीसीसीआई ने कहा कि मावी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और वह एशियाई खेलों से बाहर हो गए हैं. एशियाई खेलों में क्रिकेट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा.
‘अलग थलग पड़ गए हैं कप्तान…’ बाबर आजम- शाहीन फरीदी के बीच तीखी बहस! पाकिस्तानी दिग्गज ने फोड़ा बम
पाकिस्तानी टीम में पड़ी फूट… बाबर के सपोर्ट में उतरे ‘प्रोफेसर’, बोले- सिर्फ कप्तान को क्यों बनाया जा रहा बलि का बकरा?
महिलाओं की प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू होगी
दूसरी ओर, महिला चयन समिति ने चोटिल अंजलि सरवानी की जगह पूजा वस्त्रकार को टीम में शामिल करने की घोषणा की . बाएं हाथ के पेसर सरवानी कलाई की चोट से जू्झ रही हैं. चोट की वजह से अंजलि एशियाई खेलों से बाहर हो गई हैं. 19वें एशियाई खेला में महिला क्रिकेट मैच की शुरुआत 19 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी.
एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम
यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.
एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला टीम
स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी, कनिका आहूजा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सायका इशाक, हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा.
.
Tags: Asian Games, Shivam mavi
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 23:23 IST