धधकी ऐसी आग कि एक साथ 94 बाइक-कार जलकर हो गए खाक, देखते रह गए लोग, समझ नहीं पाए क्या हुआ?

Last Updated:March 30, 2025, 15:40 IST
Alwar News : अलवर के टपूकड़ा थाने के सामने हुए भीषण अग्निकांड ने लोगों को हिलाकर रख दिया. इस अग्निकांड में थाना पुलिस की ओर से जब्त किए गए 94 वाहन जलकर राख हो गए. इनमें 90 बाइक, 2 कार और 1 ट्रैक्टर शामिल है. गन…और पढ़ें
वाहनों में लगी आग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
हाइलाइट्स
94 वाहन अलवर के टपूकड़ा थाने के सामने जलकर खाक.आग में 90 बाइक, 2 कार और 1 ट्रैक्टर जल गए.गनीमत रही कि इस भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिले के टपूकड़ा में बड़ा अग्निकांड हो गया. वहां टपूकड़ा थाने सामने खड़े जब्तशुदा वाहनों में अचानक आग लग गई. इस आग में 90 बाइक, 2 कार और 1 ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए. आग लगते ही वहां अफरातफरी मच गई. आग के भयावह हालात को देखकर कोई कुछ समझ ही नहीं पाया. लोग कुछ करते उससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बाद में दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया.
टपूकड़ा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आग शनिवार को दिन में लगी थी. आग की लपटें देखकर उस पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. आग ने तेजी से वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग में थाना पुलिस की से जब्त कर खड़े किए गए 94 वाहन जलकर राख हो गए। इनमें 90 बाइक, 2 कार और 1 ट्रैक्टर शामिल है. आग लगने के बाद लोगों ने तत्परता बरतते हुए आसपास खड़े कुछ वाहनों को वहां से हटा दिया.
रात को घर आया ड्राइवर, लग्जरी कार को खड़ा कर चला गया सोने, अचानक आधी रात को बजने लगा हॉर्न और…
आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता थायह पूरा इलाका रिहायसी है. आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन दमकलों की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. इस आग से आसपास तपन बढ़ गई. पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ हो गया. थाना परिसर में पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रात को खेड़ली कस्बे में कार में धधक उठी आगउल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद शनिवार आधी रात को अलवर के खेड़ली कस्बे में एक घर के बाहर खड़ी कार में भी अचानक आग लग गई. आग के कारण कार के हॉर्न बजने लगे. यह आग भी इतनी भयावह थी कि उसने कार के पास खड़ी दूसरी को भी चपेट में ले लिया. आग से लग्जरी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और दूसरी कार भी काफी जल गई. वहां भी फायर ब्रिगेड ने ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 15:40 IST
homerajasthan
धधकी ऐसी आग कि एक साथ 94 बाइक-कार जलकर हो गए खाक, देखते रह गए लोग