Khushali, who topped Pali in 12th, said she wants to serve the country by becoming an IAS

Last Updated:May 13, 2025, 18:00 IST
पाली शहर की बात करें, तो यहां 12वीं में खुशाली ने 96.08 प्रतिशत प्राप्त किए. वही रानी की जयश्री ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर पाली जिले का मान बढाने का काम किया. X
12th रिजल्ट में पाली की बेटियों ने मारी बाजी
हाइलाइट्स
खुशाली ने 12वीं में 96.08% अंक प्राप्त किए.खुशाली आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.जयश्री और कशिश ने भी पाली में टॉप किया.
पाली:- सीबीएसई 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार उस वक्त खत्म हुआ, जब उनको यह जानकारी मिली कि आज रिजल्ट जारी हो चुका है. इस रिजल्ट की बात करें, तो पाली शहर में परिवारों के अंदर उस वक्त खुशियां देखने को मिली, जब पाली में बेटियों ने बाजी मारते हुए टॉप विद्यार्थियों में अपनी पहचान बनाई.
पाली शहर की बात करें, तो यहां 12वीं में खुशाली ने 96.08 प्रतिशत प्राप्त किए. वही रानी की जयश्री ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर पाली जिले का मान बढाने का काम किया. इसके साथ ही कशिश गहलोत ने भी कॉमर्स में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
प्रतिदिन 6 घंटे करती पढ़ाई पाली के दिल्ली पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी खुशाली ने 96.8% अंक हासिल किया है. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना रखती हैं और उनका यह ड्रिम है कि वह एक दिन जरूर आईएएस बनकर देश की सेवा में अपना अहम योगदान निभाएंगी. वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे अपनी पढ़ाई करती हैं.
देश की सेवा करना है सपना पाली के एलपीएस इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यावाडी खीमेल की विद्यार्थी जयश्री ने कहा कि वह काफी खुश हैं कि उनकी सोच से भी अच्छा उनका रिजल्ट आया है. साथ ही अब भविष्य में पढ़-लिखकर आरएएस बनकर देश की सेवा का काम करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:- CBSE 12th Result: फिल्म-ड्रामा से बनाई दूरी, 10 घंटे की पढ़ाई कर रचा इतिहास, भव्या ने एग्जाम में किया टॉप
इन विद्यार्थियों ने भी बढ़ाया पाली का मान वहीं इसके साथ ही बात करें, तो पाली की मूमल राजपुरोहित के आए 95.80 % प्रतिशत अंक, केशव पारीक के आए 94.80%, सेंटपॉल स्कूल में पढ़ने वाले जनिशा नाबरिया के 95.8% व नाईयों की ढाल रहने वाली अमरसिंह गहलोत की बेटी कशिश के 96.6% अंक आए हैं, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
12वीं में पाली में टॉप रहीं खुशाली, अब IAS बन करना चाहती हैं देश की सेवा