दिसंबर शुरू होते ही ठिठुरने लगा है राजस्थान! शेखावाटी में शीतलहर की मार, इन जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान वेदर अपडेट: राजस्थान में ठंड पूरे तेवर में आ चुकी है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे जा रहा है. जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर जैसे जिलों में मंगलवार को भी पारा गिरावट के साथ दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट और शीतलहर के चलते येलो अलर्ट जारी रखा है.
शेखावाटी क्षेत्र में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में फतेहपुर और लूणकरनसर में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. चूरू, सीकर और झुंझुनूं में भी सुबह और रात की ठंड तेज हो गई है. वहीं, बाड़मेर में दिन का तापमान 30 डिग्री के आस-पास दर्ज होने से दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर सामने आया है.
शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर जैसे हालात
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, सोमवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहा, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट बनी रही. 2 से 4 दिसंबर के बीच शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में शीतलहर के हालात बने रहेंगे. विभाग ने मंगलवार को भी येलो अलर्ट जारी रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मंगलवार सुबह दर्ज तापमान ने भी ठंड बढ़ने के संकेत साफ कर दिए. अजमेर में 15.2, भीलवाड़ा 16.4, अलवर 11, जयपुर 14.7, पिलानी 10, सीकर 11.5, कोटा 14.8, चित्तौड़गढ़ 15.3, बाड़मेर 16, जैसलमेर 12.1, जोधपुर 17.2, बीकानेर 14.3, चूरू 9.6, श्रीगंगानगर 9.3, नागौर 10.6, जालौर 16.6, सिरोही 13, करौली 10.1 और दौसा में 10.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा
जयपुर में भी मंगलवार को ठंड का असर जारी रहा. राजधानी में न्यूनतम तापमान बीते दिनों की तुलना में गिरावट के साथ 14 डिग्री के करीब रहा. अधिकतम तापमान भी मामूली गिरकर 26-27 डिग्री के बीच दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार और गुरुवार को भी शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे सुबह-शाम ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तापमान में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहेगा. रातें और अधिक सर्द होंगी और पहाड़ी इलाकों में पारा और नीचे जाने के आसार हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गरम कपड़े जरूर पहनें और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें.



