Rohit Sharma ODI Ranking: रोहित शर्मा से छिन गई नंबर-1 की कुर्सी, ये बल्लेबाज बना ODI क्रिकेट का नया बादशाह, रचा इतिहास

Last Updated:November 19, 2025, 14:50 IST
Rohit Sharma ICC ODI Rankings Daryl Mitchell: ICC की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल वनडे फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही 38 की उम्र में इस फॉर्मेट का नंबर-1 बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया था.
रोहित शर्मा
नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज नहीं हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने हिटमैन से ये कुर्सी छीन ली है. ICC की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में डेरिल मिचेल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया और वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए. डेरिल मिचेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए यह इनाम मिला. वनडे में मिचेल पहली बार नंबर-1 बल्लेबाज बने हैं. इसके साथ ही इस कीवी क्रिकेटर ने इतिहास भी रच दिया.
रोहित शर्मा से छिनी नंबर-1 की कुर्सीऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद रोहित शर्मा को ICC ने इस फॉर्मेट का नंबर-1 बल्लेबाज घोषित किया था. भले ही भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गया था, लेकिन रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया था. दूसरे वनडे में अर्धशतक और फिर सिडनी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. इस प्रदर्शन का ही इनाम उन्हें वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बनने के रूप में मिला. हालांकि, अब डेरिल मिचेल ने इस कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है.
डेरिल मिचेल ने किया कमालडेरिल मिचेल ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई, जिससे वह सीधे टॉप पर पहुंच गए. उनके 782 रेटिंग अंक हैं. वहीं, रोहित शर्मा 781 रेटिंग अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान का नाम है. डेरिल मिचेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला. उन्होंने ओपनिंग मैच में 119 रन की बेहतरीन पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 7 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
डेरिल मिचेल
नंबर-1 बनते ही रचा इतिहासडेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज ही हैं. इससे पहले 1979 में किसी कीवी बल्लेबाज ने यह करिश्मा किया था. न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने उस समय वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान कब्जाया था. मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर ट्वोस, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर जैसे न्यूजीलैंड के दिग्गज अपने शानदार करियर के दौरान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में जरूर पहुंचे, लेकिन नंबर-1 नहीं बन पाए. अब 46 साल बाद किसी कीवी क्रिकेटर ने ये उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया.
Shivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 14:18 IST
homecricket
रोहित शर्मा से छिन गई नंबर-1 की कुर्सी, ये बल्लेबाज बना वनडे का नया बादशाह



