ALTT हुआ बैन तो एकता कपूर झाड़ा पल्ला, दी सफाई, कहा- ‘हमारा इस OTT से कोई लेना-देना नहीं…’

नई दिल्ली. सरकार ने अश्लील और वल्गर कंटेंट के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स के वेबसाइट्स और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इनमें ALTT, ULLU, Desiflix, HotX VIP जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म शामिल हैं. इस खबर के बाद से एक बार फिर से टीवी ‘क्वीन’ एकता कपूर सुर्खियों में है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का ALTT से कोई लेना-देना नहीं है.
ALTT सहित 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को सरकार ने बैन किया तो एकता कपूर का नाम फिर सुर्खियों में आया. इस मामले पर एकता ने तोड़ी चुप्पी और अपनी सफाई पेश की. उन्होंने एक ऑफिशियल बयान जारी किया, जिसमें फिल्ममेकर ने इस बारे में बात की.
ALTT से एकता-शोभा कपूर का कोई लेना देना नहीं
एकता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे शेय किया है, जिसमें लिखा है- ‘बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, जो BSE और NSE में लिस्टेड है और एक पेशेवर मीडिया संगठन है. ALT Digital Media Entertainment Ltd. (जो पहले इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी) के विलय के बाद, जिसे माननीय राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा मंजूरी दी गई है, 20 जून 2025 से ALTT का संचालन शुरू किया है.
उन्होंने आगे लिखा- ‘मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि ALTT को सरकारी एजेंसियों द्वारा बंद कर दिया गया है, लेकिन इन रिपोर्ट्स के विपरीत, एकता कपूर और शोभा कपूर का ALTT से किसी भी तरफ का कोई संबंध नहीं है. जून 2021 में ही ALTT से वो इससे पूरी तरह अलग हो चुके हैं. कोई भी इसके विपरीत बयान या संकेत देता है तो वह झूठा और गुमराह करने वाला है. हम मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे सटीक तथ्यों को ही रिपोर्ट करें.
एकता कपूर ने ऑफिशियल नोट शेयर किया है.
कानूनों का पालन करता है बालाजी टेलीफिल्म्स
Balaji Telefilms Limited सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है और अपने बिजनेस को उच्चतम कॉर्पोरेट गवर्नेंस मानकों के मुताबिक संचालित करता है. इस बयान को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘To whomsoever it may concern (जिस किसी को भी यह संबोधित हो)’ कैप्शन के साथ साझा किया.
सरकार ने क्यों किया बैन?
आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील, आपत्तिजनक और कई मामलों में अश्लीलता की सीमा पार करने वाले कंटेंट पर कार्रवाई करते हुए 25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइटों को बैन किया है. जिन प्रमुख प्लेटफॉर्म्स को बैन किया गया उनमें ULLU, ALTT, Desiflix, Big Shots, Bull App, MoodX, NeonX VIP, और Triflicks शामिल हैं.
सरकार ने यह फैसला गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, कानून मंत्रालय और इंडस्ट्री संगठनों FICCI और CII के साथ परामर्श के बाद लिया. इसके तहत आईटी एक्ट 2000 और आईटी रूल्स 2021 के तहत कार्रवाई की गई और संबंधित प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए.
सरकार के मुताबिक इन ऐप्स पर दिखाया जा रहा कंटेंट कानूनों का उल्लंघन कर रहा था और महिला एवं बच्चों के अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता था. इसीलिए इन्हें इंटरनेट से हटाने के लिए इंटरमीडियरीज को नोटिस भेजा गया है.