National
Increased crisis in the world due to distrust is not in anyone’s inter | अविश्वास से दुनिया में बढ़ा संकट किसी के हित में नहींः मोदी

नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 09:58:14 am
P-20 सम्मेलन में दुनिया को चेताया आतंक के खिलाफ, बोले- साथ मिलकर चलने का समय
,,,,अविश्वास से दुनिया में बढ़ा संकट किसी के हित में नहींः मोदी
नई दिल्ली। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहे खूनी संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के देशों को आतंक के खिलाफ चेताया है। उन्होंने कहा कि अविश्वास के चलते दुनिया में बढ़ रहा संकट और आपसी टकराव किसी के हित में नहीं है। यह समय युद्ध नहीं, शांति का है और इस दौर में सभी को साथ मिलकर चलना होगा। आतंक का मुकाबला मिलकर करना होगा।