World

कनाडा में एक और भारतीय का बहा खून, चाकू से गोद कर की गई हत्या, पुलिस की गिरफ्त में हमलावर

Last Updated:April 05, 2025, 09:20 IST

Canada Indian National Stabbed to Death: कनाडा में तड़के एक हमलावर ने भारतीय नागरिक को चाकू घोंप कर हत्या कर दी. भारतीय दूतावास ने इस घटना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि शोक संतृप्त परिवार को मदद देने …और पढ़ेंकनाडा में एक और भारतीय का बहा खून, चाकू से गोद कर हत्या, गिरफ्त में हमलावर

कनाडा में भारतीय नागरिक की हत्या.

Canada Indian National Stabbed to Death: भारत और कनाडा के बीच रिश्तों खराब हो चुके हैं. कनाडा में रहने वाले वाले चरमपंथी भारत के नागरिकों खासकर हिंदूओं के खिलाफ हिंसा मचाते रहते हैं. हाल के दिनों में भारतीयों के खिलाफ कनाडा में क्राइम में भी इजाफा हुआ है. ताजा मामले में शनिवार के तड़के एक भारतीय नागरिक की हत्या कर दी गई. हमलावर ने चाकू घोंप कर उसकी हत्या की. भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी.

भारतीय दूतावास के अनुसार, शनिवार की सुबह ओटावा के निकट रॉकलैंड में एक भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. एक्स पर एक पोस्ट में दूतावास ने यह भी बताया कि घटना के बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. कनाडा में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोंपकर भारतीय नागरिक की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं. पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. हम स्थानीय सामुदायिक संघ के माध्यम से शोक संतप्त परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं.’

We are deeply saddened by the tragic death of an Indian national in Rockland near Ottawa, due to stabbing. Police has stated a suspect has been taken into custody. We are in close contact through a local community association to provide all possible assistance to the bereaved…

— India in Canada (@HCI_Ottawa) April 5, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj