Memorandum submitted to prevent division of Jaipur | Jaipur District News: जयपुर के बंटवारे को रोकने के लिए रामचरण बोहरा को सौंपा ज्ञापन
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 07:47:54 pm
म्हारो जयपुर-प्यारों जयपुर अभियान से जुड़े जयपुर के लोगों ने आज जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात कर जयपुर शहर के दो हिस्से ना करने का ज्ञापन दिया।कार्यक्रम में जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी व कई अन्य लोग शामिल थे। अध्यक्ष ललित सिंह साँचोर ने कहा की शहर के दो हिस्से बनने से जयपुर की सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक विरासत पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया।
जयपुर। म्हारो जयपुर-प्यारों जयपुर अभियान से जुड़े जयपुर के लोगों ने आज जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से मुलाकात कर जयपुर शहर के दो हिस्से ना करने का ज्ञापन दिया। इस मौके पर अभियान की अगुवाई कर रहे सुनील कोठारी और कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा, कार्यक्रम में जयपुर व्यापार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी व कई अन्य लोग शामिल थे।