Churu : लॉकडाउन में नौकरी गई तो इस युवक ने शुरू किया यह काम, आज कमा रहा लाखों रुपए
आपके शहर से (चूरू)
नरेश पारीक/ चूरू. कहते हैं कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत. अगर कोई काम मन से किया जाए तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. कुछ ऐसा ही उदाहरण चूरू में देखने को मिला है जहां कोरोना कॉल में लगे लॉक डाउन में जॉब चली गयी लेकिन उदास और निराश ना होकर चूरू के लोकेश शर्मा ने कुछ नया करने की ठानी और यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता ले केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्ट )बनाने का काम शुरू किया. 35 वर्षीय लोकेश शर्मा बताते हैं कि वह ऑटो मोबाइल सेक्टर में थे और लॉक डाउन में जॉब चली गई और नई जॉब की तलाश शुरू की लेकिन जॉब नही मिली और स्वयं का व्यापार शुरू करने के लिए पूंजीनहीं थी. जिसके बाद मन में केंचुआ खाद बनाने का आइडिया आया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता ले केंचुआ से जैविक खाद बनाने की विधि सीखी. अब लोकेश इस खाद को बेचकर लाखों रुपए की कमाई करते हैं.
10 हजार रुपए में शुरू किया काम
लोकेश बताते हैं कि उनके पास व्यवसाय में इन्वेस्ट करने के लिए अधिक पैसे नही थी. ऐसे में महज 10 हजार रुपए से उन्होंने केंचुआ खाद बनाने का काम शुरू किया और 10 हजार रुपए के केंचुए खरीदकर लाए. शर्मा बताते हैंउन्होंने दो बेड में केंचुआ खाद बनानी शुरू की थी और आज 16 बेड में वह केंचुआ खाद तैयार कर रहे हैं. शर्मा बताते हैं इसके लिए वह गौशालाओं से गोबर खरीदते हैं और गोबर को 15 दिन तक ठंडा करने के लिए छोड़ते हैं. ताकि उसकी मीथेन गैस बाहर निकल सके और उसके बाद उसमें केंचुए छोड़े जाते हैं.
ऐसे होती है केंचुआ खाद तैयार
केंचुआ खाद बनाने के लिए तीन फुट चौड़ाई, 10 से 12 फुट लंबाई और दो से ढाई फुट गहराई का गड्ढा खोदकर उसमें अपशिष्ट गोबर भरते हैं. फिर उसमें केंचुए छोड़ते हैं. गड्डे की फर्श को कंकरीट से पक्का करते हैं. जल निकासी के लिए पिट में एक छिद्र बनाया जाता है. दो गड्ढों का निर्माण एक साथ किया जाता है. बीच में दीवार रखते हैं और उसमें छिद्र छोड़ देते हैं, ताकि आसानी से केंचुए एक से दूसरे गड्ढे में जा सकें. एक माह बाद उस ढेर को लोहे के पंजे की सहायता से पलटते हैं. पिट में नमी बनाए रखने के लिए प्रतिदिन पानी का छिड़काव भी करते हैं. इस तरह 45 से 60 दिन में वर्मी कम्पोस्ट बनकर तैयार हो जाती है
.
Tags: Hindi news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 06, 2023, 15:47 IST