Rajasthan Top 10 News: जोधपुर में सरेआम चली गोलियां, दौसा में फ्री हुई पार्किंग, बोरवेल में गिरी मासूम

जयपुर. जोधपुर शहर एक बार फिर फायरिंग की वारदात से सहम गया. जोधपुर शहर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 6 में सोमवार को दिनदहाड़े सड़क पर फायरिंग होते देखकर वहां अफरातफरी मच गई. फायरिंग में पंकज चौधरी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आपसी रंजिश के चलते सड़क पर यह खूनी खेल खेलने का प्रयास किया गया था. बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए. घायल युवक को एम्स में भर्ती करवाया गया है. फायरिंग सट्टे के लेन देन के मामले को लेकर हुई बताई जा रही है.
दौसा जिला अस्पताल में अब पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से फ्री कर दी गई है. कलेक्टर के निर्देश के बाद पीएमओ ने इसके आदेश जारी किए हैं. पहले 12 घंटे के 10 रुपये और 24 घंटे के लिए 20 रुपये पार्किंग शुल्क देना होता था. अब नए आदेश के बाद किसी भी वाहन चालक को अस्पताल में पार्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.
आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आज लाए जाएंगे शवजम्मू में आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के चौमूं इलाके के चारों लोगों के शव आज लाए जाएंगे. चारों शवों को पूजा एक्सप्रेस से जयपुर लाया जा रहा है. सुबह 10 बजे पूजा एक्सप्रेस गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने की संभावना है. यह ट्रेन फिलहाल अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चल रही है. जम्मू के रियासी आतंकी हमले में राजेंद्र सैनी, ममता सैनी, पूजा सैनी और किट्टू की मौत हो गई थी. शवों को जयपुर से एम्बुलेंस से चौमूं ले जाया जाएगा. चौमूं की पांच्यावाली ढाणी में मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जैसलमेर में तीन भाई बहन पानी में डूबेजैसलमेर जिले में हौद में डूब जाने तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए बच्चों में एक भाई व दो बहनें शामिल हैं. यह हादसा सांकड़ा थाना इलाके के सनावडा गांव में हुआ. परिजनों ने तीनों बच्चों को गंभीर हालत में सांकड़ा अस्पताल पहुंचाया. वहां तीनों को मृत घोषित कर दिया.
सीकर में बोरवेल में गिरी मासूम बच्चीसीकर जिले के रींगस कस्बे सोमवार शाम को मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई. यह बच्ची बोरवेल में 10 फीट की गहराई पर अटक गई थी. राहत की बात यह है कि उसे करीब डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने चलाया था.
चूरू में शादी का झांसा देकर किया महिला से रेपचूरू में 38 साल की महिला से रेप करने की वारदात सामने आई है. महिला का आरोप है कि उसे पहले शादी का झांसा दिया गया था. बाद में रेप किया गया. महिला ने आरोपी बूंटीया निवासी कैलाश सिंहमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल करवा लिया है.
करौली में युवक से पांच लाख रुपये लूटेकरौली जिले के हिंडौली इलाके के गोकुलपुरा गांव के पास शनिवार को बदमाशों ने एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर और पेट्रोल डालकर उससे 5 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित देवजीका निवासी हरि सिंह बैंक से कैश लेकर आ रहा था.
दौसा में सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौतदौसा जिले के लालसोट थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल उमराव सिंह की मौत हो गई. यह हेड कांस्टेबल लालसोट थाने में पदस्थापित था. उमराव सिंह की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी. इससे उनकी मौत हो गई.
झुंझुनूं में युवक को गाड़ी से कुचलकर मार डालाझुंझुनूं के सदर थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक को कैंपर से कुचलकर मार डाला. वारदात शिशियां गांव में हुई. हत्या का शिकार हुआ युवक दिनेश श्रीगंगानगर का रहने वाला था. पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन युवकों को राउंड अप किया है. परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
झुंझुनूं में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौतझुंझुनूं जिले के ही सुलताना थाना इलाके के किठाना गांव में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हो गया. हादसे में मारे गए सुलताना निवासी मोहम्मद हारून और मोहम्मद अहमद किसी काम के सिलसिले में किठाना की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान उनकी एक पिकअप से भिड़ंत हो गई थी.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 08:38 IST