बाड़मेर के तन्मय मेघवाल बने मेघवाल समाज के पहले कलेक्टर.

Last Updated:April 22, 2025, 16:18 IST
UPSC CSE 2024 Result: तन्मय मेघवाल ने 3 बार असफलता के बाद चौथे प्रयास में यूपीएससी में 832वीं रैंक हासिल की. बाड़मेर के मेघवाल समाज के पहले कलेक्टर बने तन्मय की सफलता से समाज में खुशी की लहर है.X

तन्मय अपने परिवार के साथ
हाइलाइट्स
तन्मय मेघवाल ने UPSC में 832वीं रैंक हासिल की.तन्मय बाड़मेर के मेघवाल समाज के पहले कलेक्टर बने.चौथे प्रयास में तन्मय ने UPSC परीक्षा पास की.
बाड़मेर. ‘कहते हैं कि जिसने हार नहीं मानना सीखी वह सफलता की सीढ़ी चढ़ ही जाता है’ आज हम बात कर रहे एक ऐसे होनहार की जिसने 3 बार की असफलता के बाद भी हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में देश की सबसे बड़ी परीक्षा को क्रैक करते हुए यूपीएससी में अपना परचम लहरा दिया है. हम बात कर रहे है भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के तन्मय मेघवाल की.
तन्मय मेघवाल ने आज आए यूपीएससी परिणाम में देश भर में 832वीं रैंक के साथ सफलता का परचम लहरा दिया है. तन्मय बाड़मेर के मेघवाल समाज के पहले कलेक्टर बने है. तन्मय के कलेक्टर बनने के बाद पूरे मेघवाल समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. तन्मय बताते हैं कि तीन बार की असफलता से उसने हार नहीं मानी और खुद को पूरी तरह से इस परीक्षा में खपा दिया.
तीन बार मिली असफलतातन्मय के पिता बाड़मेर जिला अस्पताल में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं और तन्मय की दो बहनें मेडिकल पीजी कोर्स कर रही है जबकि माता केकु देवी गृहणी है. तन्मय बताते हैं कि पहले प्रयास में प्री में असफलता हाथ लगी, दूसरे प्रयास में मेंस में असफलता देखने को मिली और तीसरी बार में इंटरव्यू कॉल होने के बावजूद सफल नहीं हुए. चौथी बार में उसने सफल बनकर लोगों के लिए नजीर पेश कर दी है.
तन्मय मेघवाल ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि चौथे प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. वह बताते हैं कि दो बार मुख्य परीक्षा में सफल हुए लेकिन अंतिम चयन में बाहर हो गए. इसके बाद उन्होंने लगातर दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखी और चौथे प्रयास में 832वी रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 16:18 IST
homecareer
UPSC CSE 2024 Result: पिता PMO, बेटे ने UPSC में गाड़ा झंडा, मिली ये रैंक



