रोहित शर्मा! आपका नाम हर युवा क्रिकेटर को इंस्पायर करेगा, नीता अंबानी ने हिटमैन को बताया वानखेड़े का लाडला

Last Updated:May 16, 2025, 23:38 IST
रोहित शर्मा की उपलब्धियों में एक और माइलस्टोन दर्ज हो गया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड बनाया गया है, जिसका उद्घाटन हिटमैन के माता-पिता ने किया.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब रोहित शर्मा स्टैंड भी होगा.
नई दिल्ली. भारत को दो आईसीसी खिताब जिता चुके रोहित शर्मा की उपलब्धियों में एक और माइलस्टोन दर्ज हो गया है. अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड भी होगा. शुक्रवार को रोहित के माता-पिता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी रोहित की जमकर तारीफ की.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, ‘बधाई रोहित! जैसा कि वानखेड़े ने अपने लाड़ले का सम्मान किया है. यह सिर्फ आपकी यादों में नहीं रहेगा बल्कि आपका नाम युवा क्रिकेटरों के लिए हमेशा के लिए प्रेरणा बन गया है. आप इस शहर और देश के लेजेंड हैं.’
रोहित शर्मा के साथ-साथ एनसीपी नेता शरद पवार और पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर के नाम के पैवेलियन का भी उद्घाटन किया गया. MCA के अध्यक्ष अमिल काले जिनकी मृत्यु हार्ट अटैक की वजय से हुई थी, उनके नाम के मीडिया विंडो का उद्घाटन किया गया है. इस मौके पर NCP नेता शरद पवार मौजूद थे.
—- Polls module would be displayed here —-
रोहित शर्मा ने इस मौके पर कहा, ‘यहां खेल के दिग्गजों के बीच मेरा नाम होना खास है. मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता. मैं बहुत आभारी हूं.’ जब यह समारोह हुआ तब मुंबई इंडियंस की टीम भी मैदान पर थी. रोहित ने कहा, ‘मेरी खास टीम मुंबई इंडियंस भी यहां है जो मेरा भाषण खत्म होने के बाद अभ्यास शुरू करने की तैयारी में है. पवार साहेब और देवेंद्र फड़नवीस को धन्यवाद, जिन्होंने इस दिन को खास बनाया.’
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
रोहित शर्मा! आपका नाम हर युवा क्रिकेटर को इंस्पायर करेगा…