National

Dr. Kruthika Murder: मौत से 3 दिन पहले कृतिका के पेट में क्‍या हुआ था, बहन की जिद से खुला राज, ‘बेवफा’ निकला पति – doctor kruthika reddy murder 3 days before she complained gastritis surgeon husband mahendra reddy treat sister nikitha reddy

Agency:एजेंसियां

Last Updated:October 16, 2025, 07:19 IST

Dr. Kruthika Murder: डर्मेटोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर कृतिका एम. रेड्डी की हत्‍या के मामले में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. उनकी बहन डॉ. निकिता एम. रेड्डी की जिद के चलते नैचुरल डेथ का राज खुला और कृतिका के सर्जन पति डॉ. महेंद्र रेड्डी की करतूत सामने आई.मौत से 3 दिन पहले कृतिका के पेट में क्‍या हुआ था? बहन की जिद से खुला राजडॉ. कृतिका की हत्‍या में उनके सर्जन पति डॉ. महेंद्र रेड्डी की भूमिका सामने आई है.

Dr. Kruthika Murder: मेड‍िसिन के क्षेत्र में राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से अवार्ड पाने की चाहत रखने वाली यंग और प्रॉमिसिंग डॉक्‍टर की जिंदगी डोर इस तरह से अचानक कट जाएगी, इसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. बेंगलुरु की डर्मेटोलॉजिस्‍ट (त्‍वचा रोग विशेषज्ञ) डॉ. कृतिका एम. रेड्डी की मौत को नैचुरल डेथ मानकर फाइल बंद करे की तैयारी चल रही थी. लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. डॉ. कृतिका की बहन डॉ. निकिता एम. रेड्डी मौत की वजह जानने पर अड़ गईं. इसके बाद कृतिका के सैंपल को जांच के लिए FSL भेजा गया, जहां वेटिंग लिस्‍ट थी. बता दें कि कृतिका की मौत 24 अप्रैल 2025 को हुई थी. FSL में प्रतीक्षा सूची लंबी होने की वजह से रिपोट्र अब आई है. FSL की रिपोर्ट आने के बाद खौफनाक राज से पर्दा हटा. कृतिका के सर्जन पति डॉ. महेंद्र रेड्डी पर अपनी ही पत्‍नी की हत्‍या का आरोप लगा है. कृतिका के परिजनों ने महेंद्र पर एक्‍सट्रामैरिटल अफेयर्स (दूसरी महिला से संबंध) रखने का भी आरोप लगाया है. अब पुलिस नए एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, 24 अप्रैल को डॉ. कृतिका (29) की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उनके माता-पिता ने कावेरी अस्पताल ले जाया, जहां उन्हें ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित कर दिया गया. कृतिका अपने माता-पिता के साथ रह रही थीं और कमरे में बेहोश पाई गई थीं. पुलिस के अनुसार, मौत से तीन दिन पहले उन्होंने गैस्ट्राइटिस (पेट में सूजन और दर्द) की शिकायत की थी, जिसके लिए उनके सर्जन पति डॉ. महेंद्र रेड्डी जीएस. (31) ने उनका इलाज किया था. परिवार को शुरू में यह मौत नैचुरल लगी, लेकिन कृतिका की बहन डॉ. निकिता एम. रेड्डी ने मौत के वास्तविक कारण की जांच की मांग की. उनकी जिद के बाद पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु (Unatural Death) का मामला दर्ज किया. छह महीने बाद फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कृतिका को प्रोपोफोल (Propofol) नामक एनेस्थेटिक दवा की अत्यधिक खुराक दी गई थी. यह दवा केवल ऑपरेशन थिएटर में उपयोग के लिए प्रेसक्राइब की जाती है. इस खुलासे के बाद बेंगलुरु पुलिस ने उनके पति डॉ. महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कृतिका की हत्या अत्यधिक मात्रा में एनेस्थेटिक इंजेक्शन देकर की.

पैसे की मांग और पराई औरत से संबंध का आरोप

फॉरेंसिक साइंस रिपोर्ट में यह सामने आया कि डॉ. कृतिका को प्रोपोफोल (Propofol) नामक एक शक्तिशाली एनेस्थेटिक ड्रग (बेहोशी की दवा) से जहर दिया गया था. पुलिस के अनुसार, डॉ. महेंद्र ने घर पर ही ड्रिप (IV) के जरिए यह दवा दी, जिससे कृतिका की मौत को स्वाभाविक दिखाया जा सके. मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि हत्या के पीछे वित्तीय विवाद और वैवाहिक कलह प्रमुख कारण थे. डॉ. कृतिका के परिवार ने आरोप लगाया है कि महेंद्र लगातार उनसे पैसे की मांग करता था, ताकि वह अपना निजी अस्पताल खोल सके, जबकि परिवार पहले ही दोनों के लिए एक क्लिनिक खोलने में मदद कर चुका था. परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी पति के अन्य महिलाओं से संबंध थे और वह अक्सर कृतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. छह महीने तक संघर्ष करने के बाद परिवार ने पुलिस को मजबूर किया कि वह मामले को अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death Report) से बदलकर हत्या के रूप में दर्ज करे.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Bangalore,Bangalore,Karnataka

First Published :

October 16, 2025, 07:19 IST

homenation

मौत से 3 दिन पहले कृतिका के पेट में क्‍या हुआ था? बहन की जिद से खुला राज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj