Multibagger Stock : शेयर है या जादू! 6 महीने में 1 लाख के बन गए 14 लाख, अब भी जारी है ताबड़तोड़ तेजी

Last Updated:November 05, 2025, 16:57 IST
Multibagger Stock : यह मल्टीबैगर स्टॉक तकनीकी रूप से भी मजबूत दिख रहा है, क्योंकि यह सभी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में ही इस शेयर की 161 फीसदी चढ चुकी है.
ख़बरें फटाफट
कंपनी ने लॉन्ग टर्म में इंडस्ट्री से बेहतर रिटर्न दिए हैं.
नई दिल्ली. पेपर-प्रोडक्ट्स, मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में सक्रिय कंपनी सैफ्रॉन इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले कुछ समय से ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है. इस शेयर ने छह महीने में ही निवेशकों का पैसा 14 गुना बढा दिया है. मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी अभी थमी नहीं है. पिछले कारोबारी सत्र में ही यह पांच फीसदी के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है.
सैफ्रॉन इंडस्ट्रीज शेयर ने पिछले एक महीने में ही 161 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. छह महीने में इस शेयर की कीमत में 1353 फीसदी का उछाल आया है तो एक साल में निवेशकों को 774 फीसदी भारी-भरकम रिटर्न इस स्टॉक ने दिया है. 1934 में स्थापित हुई कंपनी का मुख्य व्यवसाय पेपर एवं पेपर-प्रोडक्ट्स है. कंपनी सिर्फ पेपर निर्माण तक सीमित नहीं रही, बल्कि रियल एस्टेट व अन्य व्यवसायों में भी कदम रखा है.
6 महीने में 1 लाख रुपये के बना दिए 14 लाख
एक जनवरी, 2025 को सैफ्रॉन इंडस्ट्रीज शेयर की कीमत केवल 6.70 रुपये थी, जो अब बढकर 94.46 रुपये हो चुकी है. यानी इस अवधि में इस मल्टीबैगर शेयर ने 1353 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक निवेशित है तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढकर 1,453,230 रुपये हो चुकी है.
सैफ्रॉन इंडस्ट्रीज शेयर होल्डिंग
Trendlyne के डेटा के अनुसार, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 60.5 प्रतिशत है, जबकि पब्लिक की हिस्सेदारी 39.4 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स (MF) के पास केवल 0.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं एफआईआई (FII) और अन्य निवेशकों (Others) की हिस्सेदारी शून्य है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि कंपनी पर प्रमोटरों की पकड़ मजबूत बनी हुई है, जबकि पब्लिक निवेशक भी एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखते हैं.
कंपनी के प्रमोटर की हिस्सेदारी स्थिर बनी हुई है. पिछले तीन महीनों में किसी भी इनसाइडर ने शेयर नहीं बेचे हैं, जो कंपनी में भरोसे का संकेत देता है. कंपनी ने लॉन्ग टर्म में इंडस्ट्री से बेहतर रिटर्न दिए हैं और इसका प्रॉफिट ग्रोथ भी इंडस्ट्री के मीडियन से अधिक है. तकनीकी रूप से भी स्टॉक मजबूत दिख रहा है, क्योंकि यह सभी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है. कुल मिलाकर, कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों ही संकेत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि निवेशकों का भरोसा इस स्टॉक पर कायम है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 05, 2025, 16:57 IST
homebusiness
शेयर है या जादू! 6 महीने में 1 लाख के बन गए 14 लाख, अब भी जारी है ताबड़तोड़ तेजी



