अलका याज्ञनिक का वो हिट सॉन्ग, जिसमें शोला बनकर नाचीं उर्मिला मातोंडकर, बूढ़ा हो या जवान, सब हो गए थे मदहोश

90 के दशक में कई आइटम नंबर आए जिन्होंने हर किसी को मदहोश करके रख दिया था. ऐसा ही एक गीत है जिसमें उर्मिला मातोंडकर नजर आई थीं. इस गाने को अलका याज्ञनिक ने गाया था. ये है चाइना गेट फिल्म का गाना छम्मा छ्म्मा. जिसका क्रेज सालों बाद आज भी कम नहीं हुआ है. इस गाने में उर्मिला मातोंडकर ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी जिसकी वजह से इस गाने में चार चांद लग पाए. इस गाने को अलका के साथ शंकर महादेवन और विनोद राठौर ने भी गाया था और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक थे जबकि बोल फेमस राइटर समीर ने लिखे थे. ये गाना आज भी उर्मिला के करियर की पहचान है जिसपर वह कई इवेंट और अवॉर्ड्स नाइट में रीक्रिएट कर चुकी हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अलका याज्ञनिक का वो हिट सॉन्ग, जिसमें शोला बनकर नाचीं उर्मिला मातोंडकर



