Sports

anand mahindra gifted thar suv to indian pacer mohammed siraj

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एसयूवी कार गिफ्ट की है. (Instagram)

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एसयूवी कार गिफ्ट की है. (Instagram)

ब्रिसबेन के गाबा में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने पेसर मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा थार गिफ्ट करने का वादा किया था. पेसर सिराज ने उस मैच की दूसरी पारी में 73 रन देकर पांच विकेट झटके थे.

नई दिल्ली. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भारतीय गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के बाद पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एसयूवी कार गिफ्ट की है. हैदराबाद में रहने वाले सिराज हालांकि इस मौके पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके बड़े भाई और मां ने इस तोहफे को लिया.

ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत ने कई लोगों को प्रभावित किया था, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी शामिल थे. उन्होंने ब्रिसबेन के गाबा में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद पेसर मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा थार गिफ्ट करने का वादा किया था.

इसे भी देखें, आनंद महिंद्रा ने पूरा किया वादा, नटराजन को गिफ्ट में मिली चमचमाती Thar

आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा कर दिया है. इससे पहले उन्होंने नटराजन और शार्दुल को भी गिफ्ट में चमचमाती थार गिफ्ट की थी. सिराज ने इस तोहफे के लिए आनंद महिंद्रा को शुक्रिया कहा. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शब्दों में इसे बयां कर पाना नामुमकिन है. ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं कह सकता हूं या कर सकता हूं जो मेरी भावनाओं को व्यक्त करेगा कि मैं आपके सुंदर उपहार के बारे में कैसा महसूस कर रहा हूं. अभी के लिए, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि बहुत बहुत धन्यवाद #Anandmahindra सर.’

इससे पहले नटराजन ने इस तरह के प्रोत्साहन के लिए आनंद महिद्रा को शुक्रिया कहा. सिराज ने अब तब पांच टेस्ट, एक वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 73 रन देकर पांच विकेट झटके थे और भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 16 विकेट लिए हैं.

27 साल के पेसर सिराज फिलहाल आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारियों में जुटे हैं. वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैंगलोर टीम सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj