Sports
एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट: चौथी वरीय वरद उन्द्रे ने विवान मिर्धा को किया बाहर | Sports news: Asian Under-14 Tennis Tournament

बालक युगल: विवान मिर्धा-परंजय की जोड़ी विजेता
बालक युगल फाइनल में विवान मिर्धा और परंजय सिवाच की जोड़ी खिताब जीतने में सफल रही। विवान व परंजय ने बालक युगल फाइनल में दूसरी वरीय विवान बिदासरिया व अभिउदय सिंह की जोड़ी को 3-6, 6-3, 10-2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। वहीं, बालिका युगल फाइनल में श्रीनिति चौधरी और जाह्नवी तम्मिनीदी ने यशिता रेती और सृष्टि किरण को 6-0, 6-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालिका एकल में श्रीनिति व हर्षा जीती
बालिका एकल में प्रथम वरीय श्रीनिति का विजय अभियान जारी है। पहले सेमीफाइनल में श्रीनिति चौधरी ने परिनिता कुट्टी को 3-6, 6-3, 10-2 से से हराकर फाइनल में जगह बना ली। वहीं, दूसरे एकल सेमीफाइनल में हर्षा कार्तिक ओरुगंती ने ऋष्टि किरण को 3-1 (रिटायर्ड) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालिका एकल में प्रथम वरीय श्रीनिति का विजय अभियान जारी है। पहले सेमीफाइनल में श्रीनिति चौधरी ने परिनिता कुट्टी को 3-6, 6-3, 10-2 से से हराकर फाइनल में जगह बना ली। वहीं, दूसरे एकल सेमीफाइनल में हर्षा कार्तिक ओरुगंती ने ऋष्टि किरण को 3-1 (रिटायर्ड) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।