श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल 115 के पार, हैरान करने वाले हैं डीजल के रेट| petrol-diesel-prices-touch-all-time-high-in-Sri Ganganagar -know-latest-fuel-rates-nodark– News18 Hindi

हालांकि राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है, वहां 10 से 11 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल सस्ता मिल रहा है जिससे तस्करी को भी बढ़ावा मिल रहा है. यही नहीं, लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमत से न केवल उपभोक्ता परेशान हैं बल्कि लगातार घटती बिक्री से पेट्रोल पंप डीलर्स भी बदहाल हो रहे हैं.
हर दिन बदलती हैं पेट्रोल और डीजल कीमतें
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan : गहलोत कैबिनेट ने 50 साल बाद बदले शिक्षा विभाग के नियम, 4 लाख कार्मिकों को मिलेगा फायदा, जानें खास बातें
इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, BPCL और IOC अपने सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.