राजस्थान रोडवेज का बड़ा फैसला, रीट अभ्यर्थी फ्री में बस से कर सकेंगे सफर, बस इस चीज की पड़ेगी जरूरत

Last Updated:February 26, 2025, 15:52 IST
Rajasthan Teacher Eligibility Test: रीट अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन ने अभ्यर्थीयों को 5 दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर की व्यवस्था की हैं, अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक रोडवेज बसों में फ…और पढ़ेंX
रीट स्टूडेंट्स राजस्थान रोडवेज से 5 दिन तक फ्री यात्रा कर सकते हैं.
हाइलाइट्स
रीट अभ्यर्थियों को 5 दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर की सुविधा.परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद फ्री यात्रा कर सकेंगे.एडमिट कार्ड दिखाने पर ही फ्री सफर की अनुमति होगी.
जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी आयोजित होने वाली रीट एग्जाम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिसमें अभ्यर्थियों के संबंधित सभी विषयों पर फोकस रखा गया है. 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन ने 41 जिलों में 1731 एग्जाम सेंटर तैयार किए हैं. यहां आने- जाने को लेकर प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए 5 दिन तक बसों में फ्री सफर करने की व्यवस्था की है. साथ ही अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए 2 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी.
आपको बता दें रीट एग्जाम 2 दिन तक 3 पारियों में आयोजित होगी और इस एग्जाम में 1 लाख 14 हजार 696 वो अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने लेवल-1 और लेवल-2 दोनों के लिए आवेदन किया है. रीट एग्जाम में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स की संख्या जयपुर में जहां 233 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं एग्जाम में सबसे कम अभ्यर्थी बालोतरा में हैं, जहां सिर्फ 11 सेंटर बनाए गए हैं.
5 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री सफर
रीट अभ्यर्थियों के लिए प्रशासन ने 5 दिन रोडवेज बसों में फ्री सफर की व्यवस्था की है. अभ्यर्थी परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं. आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को फ्री सफर की सुविधा रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में ही दी जाएगी. रोडवेज बस में फ्री सफर करने के लिए अभ्यर्थियों को बस में अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने भी जोधपुर-ग्वालियर-ढेहर के बालाजी (जयपुर) 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. आपको बता दें कि अन्य जिलों से जयपुर में एग्जाम देने आने वाले स्टूडेंट्स की लिए प्रशासन ने 4 जगहों पर अस्थाई बस स्टेशन से यात्रा की व्यवस्था की है, जिनमें जयपुर के विद्याधर नगर, बदरवास, तारों की कूट और ट्रांसपोर्ट नगर में स्टूडेंट्स के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था की है.
ड्रेस कोड में अभ्यर्थी देंगे एक्जाम
एग्जामों में चीटिंग होने और अन्य विवाद के चलते अभ्यर्थियों के लिए विशेष ड्रेस कोड पहनने के निर्देश जारी किए जाते हैं. ऐसे ही रीट एग्जाम के लिए भी बोर्ड ने महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड और अन्य वस्तुएं एग्जाम में ले जाने पर पाबंदी के निर्देश जारी किए हैं, आपको बता दें कि रीट एग्जाम में पुरुष अभ्यर्थी साधारण कुर्ता, आधी-पूरी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, सामान्य पैंट, लोअर, चप्पल पहनकर एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. वहीं महिलाएं सलवार सूट, साड़ी, आधी-पूरी बाजू का कुर्ता, हवाई चप्पल और स्लीपर पहन कर एग्जाम में शामिल हो सकती हैं.
इन पर रहेगी पाबंदी
रीट एग्जाम में महिलाओं को गहने, चूड़ियां, कंगन आदि पहनने पर पाबंदी रहेंगी. इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को एग्जाम में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य समान ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. एग्जाम में सिर्फ एडमिट कार्ड, नीला-काला ट्रांसपेरेंट बॉल पॉइंट पेन और वैलिड फोटो पहचान पत्र लेजा सकते हैं. ड्रेस कोड के साथ अभ्यर्थियों को एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा, इसलिए अभ्यर्थी दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
क्यूआर कोड और फेस रिकग्निशन से मिलेगी एंट्री
रीट एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पर प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. इसलिए फर्ज़ी अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम के एडमिट पर कार्ड में क्यूआर कोड होगा. जिसे स्कैन करते ही अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही एग्जाम में इस बार डमी अभ्यर्थी पर अंकुश लगाने के लिए पहली बार अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन होगा. ऐसे में एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी द्वारा लगाई गई फोटो का सेंटर पर लाइव फोटो से मिलान नहीं हुआ तो अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही अंगूठे का निशान फिंगर भी लिया जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 15:52 IST
homerajasthan
रीट अभ्यर्थी फ्री में बस से कर सकेंगे सफर, बस इस चीज की पड़ेगी जरूरत