Sports

सरफराज को इंडिया ए टीम में क्‍यों नहीं मिली जगह? सामने आ गई वजह, रणजी में ये तरकीब ही दिला सकती है एंट्री

Last Updated:October 21, 2025, 23:28 IST

Why Sarfaraj Khan Drop from India A Team: सरफराज खान का नाम दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए टीम में नहीं चुना गया. सरफराज जैसे बैटर को साइडलाइन किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया. अब इसकी सही वजह भी सामने आ गई है.सरफराज खान को इंडिया ए टीम में क्‍यों नहीं मिली जगह? सामने आ गई वजहसरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते आ रहे हैं.

नई दिल्‍ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम का ऐलान हुआ तो सबसे ज्‍यादा चर्चा इस बात की रही कि सरफराज खान इस टीम में क्‍यों नहीं है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज के फेवर में खुद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक्‍स पर पोस्‍ट डाला. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि लगातार रन बनाने के बावजूद सरफराज को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने ऋषभ पंत की कप्‍तानी वाली टीम से क्‍यों नजरअंदाज किया? अब इसकी वजह भी सामने आ गई है.

नंबर-5 पर नहीं है टीम इंडिया में जगहहाल ही में काफी वजन कम करने वाले सरफराज इससे दुखी होंगे लेकिन अगर अजीत अगरकर और भारतीय टीम प्रबंधन के नजरिए से इस फैसले को देखा जाए तो यह उतना विवादास्पद नहीं लगेगा जितना सोशल मीडिया इसे बना रहा है. समझा जाता है कि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत दोनों मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे जो आमतौर पर भारतीय टीम में उनका स्थायी स्थान भी है. चयनकर्ताओं के बीच एक विचारधारा यह है कि सरफराज को केवल उसी स्थान पर आजमाया जाना चाहिए जहां भारतीय टीम प्रबंधन अब भी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है और फिलहाल बी साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

रणजी में यह फॉर्मूला दिलाएगा टीम इंडिया में एंट्रीसुदर्शन दोनों मैच के लिए भारत ए टीम का हिस्सा हैं. वह टीम के उप कप्तान भी हैं और इन मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘सरफराज को मुंबई टीम प्रबंधन और उनके सबसे सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे से बात करनी चाहिए और हो सके तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए जहां उन्हें नई गेंद खेलनी पड़ सकती है. अगर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे तो इससे कोई फायदा नहीं होगा. भारत के पास इन स्थानों के लिए और भी ऑलराउंड विकल्प हैं.’’

नंबर-5 पर 8 ऑलराउंडर्स ठोकर रहे तालउन्होंने कहा, ‘‘पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी… अगर सभी फिट और उपलब्ध रहे तो (वे) ऑलराउंडर होने के कारण मध्यक्रम में जगह बना लेंगे. जब पंत चोटिल होंगे तो ध्रुव जुरेल पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.’’ सच कहें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर की अनुकूल पिच पर सरफराज की लगातार चार असफलताएं उनके बाहर होने का कारण बनीं. टेस्ट टीम में बल्लेबाजी क्रम में नंबर एक, दो और चार अब तय हो चुके हैं और नंबर पांच से आठ ऑलराउंडर (बल्लेबाजों सहित) से संबंधित हैं, ऐसे में एकमात्र स्थान नंबर तीन बचा है और शायद मुंबई के इस साहसी बल्लेबाज को आत्मविश्वास से लबरेज होकर एक नया स्थान आजमाने की जरूरत है.

सरफराज से पहले रुतुराज-पाटीदार को तरजीहए टीम में सरफराज पर रजत पाटीदार और रुतुराज गायकवाड़ को तरजीह दी गई है. पाटीदार अपने पिछले पांच प्रथम श्रेणी मैच की आठ पारियों में तीन शतक, एक दोहरा शतक और तीन अर्द्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में हैं. इसमें दो दलीप, एक ईरानी और पहला रणजी ट्रॉफी मैच शामिल है. उनके स्कोर क्रमशः 125, 66, 77, 101, 13, 66, 10 और नाबाद 205 रन हैं. गायकवाड़ ने अपने पिछले तीन प्रथम श्रेणी मैच में एक शतक (184), एक शतक के करीब (91) और एक अन्य अर्धशतक लगाया है. बहुत से मामलों में यह हमेशा घरेलू क्रिकेट में बनाए गए बड़े स्कोर के बारे में नहीं होता है बल्कि चयन समिति की इस बात पर भी निर्भर करता है कि उनके अनुसार कौन बड़े स्तर पर सफलता पाने के लिए अधिक उपयुक्त है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

First Published :

October 21, 2025, 23:19 IST

homecricket

सरफराज खान को इंडिया ए टीम में क्‍यों नहीं मिली जगह? सामने आ गई वजह

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj