World
यूक्रेन को मिली रूस के खिलाफ कामयाबी, एक ही रात में मार गिराए 38 ड्रोन्स | Ukraine shot down 38 of 42 Shahed attack drones of Russia

यूक्रेन ने एक रात में मार गिराए रूस के 38 ड्रोन्स
यूक्रेन की तरफ से आज जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात रूस की सेना ने उन पर हमला करते हुए 42 ड्रोन्स लॉन्च किए। ये सभी शाहेद अटैक ड्रोन्स थे। पर रूस के इस हमले को रोकने में यूक्रेन को कामयाबी मिली है। यूक्रेनी सेना ने 42 में से 38 ड्रोन्स को मार गिराया है।
Ukraine shot down 38 of the 42 Shahed-type attack drones launched by Russia overnight on Wednesday. pic.twitter.com/EVeAx9WBbS
— IANS (@ians_india) March 6, 2024
ईरान के हैं शाहेद ड्रोन्स
शाहेद अटैक ड्रोन्स ईरान के ड्रोन्स हैं। ईरान ने ही रूस को इन अटैक ड्रोन्स की सप्लाई की है और रूस भी युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन के खिलाफ इन ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रहा है। इन ड्रोन्स का इस्तेमाल करते हुए रूस ने यूक्रेन में काफी नुकसान भी किया है।
यह भी पढ़ें
नेपाल में नदी में गिरी बस, 7 लोगों की मौत और 30 घायल