बाइक के ‘इंडिकेटर’ से पुलिस ने किया शातिर चोर गैंग का खुलासा, बड़ी रोचक है पुलिस की सफलता की यह कहानी

Last Updated:March 21, 2025, 06:59 IST
Udaipur News : उदयपुर पुलिस ने एक बाइक के इंडिकेटर की मदद से शातिर चोर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग ने हाल ही में एक कारोबारी की दुकान से करीब 50 किलो चांदी के जेवर चुरा लिए थे. पुलिस ने चोरों से करीब 48 किल…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में चोर गैंग के शातिर बदमाश.
हाइलाइट्स
उदयपुर पुलिस ने चोर गैंग का खुलासा किया.चोरी के 48 किलो चांदी के जेवर बरामद हुए.बाइक के इंडिकेटर से पुलिस को सुराग मिला.
उदयपुर. उदयपुर जिले के कानोड़ में अनुपम इलेक्ट्रिकल दुकान से चोरी हुए 50 किलो चांदी के जेवर मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी हुए 50 किलो चांदी के जेवरों में से करीब 48 किलो जेवर बरामद कर लिए हैं. चोरी किए गए चांदी जेवरों की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. एक बदमाश अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा चोरों की बाइक के एक इंडीकेटर के सहारे किया है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि चोरी के इस मामले में उदयपुर के सिसोदिया का गुड़ा भींडर निवासी लक्ष्मण लाल रावत, ब्रह्मपुरी कानोड़ निवासी कालूलाल भोई और रेलमहुड़ी लसाड़िया निवासी किशनलाल मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. कालूलाल भोई कानोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं लक्ष्मण लाल मीणा भी शातिर बदमाश है. वह 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है.
कालूलाल दुकान पर नजर रखता था48 घंटों में इस वारदात के खुलासे में एडिशनल एसपी अंजना सुखवाल और डीएसपी राजेन्द्र सिंह जैन के नेतृत्व में थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक, कांस्टेबल चेतन प्रकाश और अमित की विशेष भूमिका रही है. हिस्ट्रीशीटर कालू अक्सर व्यापारी लक्ष्मीलाल मेहता की दुकान के सामने विश्रांति गृह में बैठता था. वह दुकान पर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखता था. कालू को पता था कि लक्ष्मी लाल लोगों के जेवर गिरवी रखकर ब्याज पर रुपये देने का काम करता है. उसके यहां आए दिन लोग जेवर गिरवी रखने आते हैं. इसलिए उसने गिरोह में अन्य साथियों को जोड़ा और पूरी प्लानिंग के साथ चोरी का अंजाम दिया.
बाइक के इंडिकेटर से पुलिस चोरों के पास पहुंचीपुलिस ने बताया कि उस रात बदमाश चोरी करने के लिए बाइक से आए थे. हिस्ट्रीशीटर कालू सहित चारों बदमाश दुकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर क्षेत्र से निकल ही रहे थे कि उन्हें पुलिस की गश्त कर रही गाड़ी उन्हें आती दिखायी दी. इस पर वे घबराकर बाइक वहीं छोड़कर पैदल-पैदल फरार हो गए. ये बाइक तो चोरी की थी लेकिन बदमाशों ने इसके इंडीकेटर को बदलवाया था. इसी इंडीकेटर से पुलिस को सुराग मिला. इंडीकेटर बदलवाते समय बदमाश मैकेनिक की दुकान पर अपना नंबर छोड़ गया था. उसी नंबर के सहारे पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर गिरोह को धरदबोचा.
व्यापारी ने भी पुलिस से झूठ बोला थादूसरी ओर व्यापारी लक्ष्मी लाल मेहता ने भी झूठ बोला कि उसकी दुकान से करीब 150 किलो चांदी और 20 तोला सोने के जेवर चोरी हुए हैं. पुलिस ने जब बदमाशों को पकड़ पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि सिर्फ चांदी के जेवर ही चोरी किए थे सोने के नहीं. इस पर पुलिस ने व्यापारी को बुलाया तो उसने सच्चाई बतायी कि करीब 100 किलो चांदी के जेवर और 20 तोला सोने के जेवर बाद में दुकान के अंदर ही मिल गए थे. वे चोरी नहीं हुए थे. करीब 50 किलो चांदी के जेवर ही चोरी हुए थे.
चारों ने अलग-अलग जगह छिपाए जेवरचोरी के बाद चारों बदमाशों ने चुराए गए जेवरातों का बंटवारा किया. एक ने अपने हिस्से के जेवर खेत पर कटी हुई गेहूं की फसल के बीच तो दूसरे ने जमीन में गड्ढा खोदकर और तीसरे ने देवरे के नीचे पत्थरों में चोरी का माल छिपाया. चौथे आरोपी कालूलाल भोई ने 100 फीट गहरे सूखे कुएं में फेंक चोरी के जेवर छिपा दिए. फिर सभी आरोपी जंगलों में छिप गए. पुलिस कांस्टेबल दशरथ ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस टीम की मदद से कुएं के अंदर उतरकर जेवर बरामद किए.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 06:59 IST
homerajasthan
बाइक के ‘इंडिकेटर’ से पुलिस ने किया शातिर चोर गैंग का खुलासा, गजब है कहानी