STDR To The Girls Of Kasturba Gandhi School – कस्तूरबा गांधी स्कूल की बालिकाओं को मिलेगी एसटीडीआर

ग्यारहवीं में अध्ययनरत बालिकाओं को मिलेंगे दो हजार
प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्राओं को मिलेगी चार हजार की एफडीआर

जयपुर, 28 अगस्त
कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय (Kasturbagandhi Residential School) की बालिकाओं को स्नातक स्तर की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के लिए एसटीडीआर के रूप में एफडीआर मिलेगी। ग्यारहवीं में पढऩे वाली बालिकाओं को दो हजार व प्रथम वर्ष में पढऩे वाली छात्राओं को चार हजार रुपए मिलेंगे। यह राशि स्नातक उत्तीर्ण होने तक एफडीआर के रूप में सुरक्षित रहेगी।
शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय से आठवीं उत्तीर्ण कर लेने के बाद दसवीं राजकीय विद्यालय से पचास फीसदी या अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर 2020-21 में ग्यारहवीं में नियमित अध्ययनरत बालिकाओं को पांच साल के लिए एफडीआर के रूप में दो हजार रुपए मिलेंगे।
वहीं, किसी कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय में आठवीं उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 में बारहवीं पचास फीसदी या अधिक अंक से उत्तीर्ण कर 2021-22 में किसी राजकीय या गैर राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत बालिका को चार हजार की एफडीआर दी जाएगी। विभाग ने निर्धारित योग्यताधारी बालिकाओं से आवेदन करने की अपील की है।