Rajasthan
गर्म हवाओं से निपटने का रामबाण उपाय, आयुर्वेद में शीतलता का राजा है ये फूल…

Jalor News: राजस्थान का जालौर जिला, जो अपने तपते मौसम के लिए जाना जाता है, अप्रैल महीने में ही भट्टी बन चुका है. तापमान ने 44 डिग्री सेल्सियस को छू लिया है और मई आने से पहले ही लू का कहर शुरू हो चुका है. ऐसे में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों और देसी नुस्खों की भूमिका अहम हो जाती है. खासतौर पर पलाश के फूल –जो गर्मियों में लू और हीट स्ट्रोक से बचाने में रामबाण है.



