वो परम सुंदरी, जिसे ऋषि कपूर की दुल्हन बनाना चाहते थे राज कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे को भी करने वाली थीं रिप्लेस

Last Updated:December 18, 2025, 09:43 IST
पद्मिनी कोल्हापुरे का करियर चमकाने का श्रेय राज कपूर को ही जाता है. उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रेम रोग में एक्ट्रेस को कास्ट करके रातोंरात स्टार बना दिया था. लेकिन एक हसीना का दावा है कि राज कपूर की पहली पसंद पद्मिनी नहीं वो थी. इतना ही नहीं इस हसीना ने इस बात का भी खुलासा किया है कि राज कपूर कभी उनकी शादी ऋषि कपूर से करना चाहते थे.
नई दिल्ली. वो कमसिन हसीना जिसने अपने एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. उनका कहना है कि राज कपूर ने उन्हें ऋषि कपूर से शादी करने का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने हामी नहीं दी. इतना ही नहीं उनका तो ये भी कहना है प्रेम रोग जैसी ब्लॉकबस्टर के लिए वह पहली पसंद थी.

नई दिल्ली. वो कमसिन हसीना जिसने अपने एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. उनका कहना है कि राज कपूर ने उन्हें ऋषि कपूर से शादी करने का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने हामी नहीं दी. इतना ही नहीं उनका तो ये भी कहना है प्रेम रोग जैसी ब्लॉकबस्टर के लिए वह पहली पसंद थी.

पाकिस्तानी सिनेमा की वो जानी मानी एक्ट्रेस कोई और नहीं परवीन रिजवी हैं. हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि राज कपूर प्रेम रोग में उन्हें कास्ट करना चाहते थे और ऋषि कपूर की दुल्हन बनने का भी उन्हें ऑफर भी दिया था.
Add as Preferred Source on Google

फिल्म प्रेम रोग राज उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. उस दौर में इस फिल्म ने प्यार के साथ समाज की सोच पर भी कई सवाल उठाए थे. विधवा पुनर्विवाह की सोच को उजागर करने वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मिनी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

लेकिन इस फिल्म के लिए भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस संगीता यानी परवीन रिजवी पहली पसंद थी. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है. उनका कहना है कि राज कपूर ने सबसे पहले उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी.

साल 1982 में जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे नजर आई थीं. इस फिल्म में पद्मिनी ने विधवा लड़की का रोल निभाकर दर्शकों का ऐसा दिल जीता था कि वह रातोंरात स्टार बन गई थीं.

वहीं परवीन रिजवी ने अपने खुलासे में ये भी कहा कि जिस वक्त उन्हें प्रेम रोग फिल्म का ऑफर मिला था. उस वक्त राज कपूर उनकी शादी अपने बेटे ऋषि कपूर से कराना चाहते थे, यानी नीतू कपूर संग शादी होने से पहले राज कपूर उनकी शादी ऋषि कपूर से कराना चाहते थे.

परवीन का कहना था कि राज कपूर ने उनसे कहा था कि भले ही ये शादी सिर्फ दिखावे के लिए ही क्यों न हो, लेकिन इसके बाद वह भारत में रहकर आसानी से काम कर पाएंगी. एक्ट्रेस का कहना है ये सुनते ही उस वक्त उनके होश उड़ गए थे, क्योंकि ये फैसला सिर्फ करियर नहीं बल्कि पूरी जिंदगी का था. वहीं राज कपूर को लगता था कि वह जिसे ऑफर करेंगे वो एक्ट्रेस कभी ना नहीं कह सकती. लेकिन वह उनका ये घमंड तोड़ गई थी

बता दें कि परवीन रिजवी का कहना है कि उन्होंने ऋषि कपूर संग शादी करने से साफ इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि वह अपने मुल्क में नाम, पहचान और सम्मान सब कुछ पाने के बाद अपना देश क्यों छोड़ेंगी. गौरतलब हो कि परवीन रिजवी पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा हैं. उन्हें एक्टिंग की दुनिया में संगीता के नाम से जाना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 18, 2025, 09:43 IST
homeentertainment
ऋषि कपूर की दुल्हन बनते-बनते रह गई ये परम सुंदरी, पद्मिनी कोल्हापुरे को तो…



