बारिश में बिजली के तार-पोल न छुएं, समस्या हो तो फौरन इन नंबरों पर फोन करें, डिस्कॉम की अपील जारी

बाड़मेर. बारिश के मौसम में करंट लगने की घटनाएं आम हैं. इसमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे में जरा सी सावधानी आपकी जान की रक्षा कर सकती है. हादसो की रोकथाम के लिए जागरूता जरूरी है. डिस्कॉम ने अपील जारी की है. इसमें जरूरी उपाय और सुझाव दिए गए हैं. लोगों से बारिश के मौसम में बिजली लाइन और यंत्रों से दूर रहने की अपील की गयी है. आंधी-तूफान और बारिश के दौरान विद्युत करंट, विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों और विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त संबंधी सूचनाओं के लिए डिस्कॉम ने जिला मुख्यालय और उपखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.
जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीणा ने कहा मानसून के मौसम में करंट की समस्या, विद्युत तंत्र क्षतिग्रस्त होने और विद्युत आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें एकदम से बढ़ जाती हैं. इसलिए आमजन बारिश में सावधानी बरतें. भीगे हुए विद्युत पोल, तार और अन्य विद्युत तंत्र को न छुएं. जहां डीपी लगी हैं अगर वहां पानी भरा है तो सावधानी से निकलें. यहां वहां न छुएं.
हेल्प लाइन नंबर नोट करेंअधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीणा ने बताया विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए वृत कार्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क सक्रिय हैं. इसका नंबर 9257031324 और 9257031325 है. यह 24 घंटे काम करेगी. बाकी जगहों के फोन नंबर इस तरह से रहेंगे. उपखण्ड स्तर पर सहायक अभियंता शहर प्रथम बाड़मेर – 9257031326, शहर द्वितीय बाड़मेर -9257031327, बाड़मेर ग्रामीण -9257031328, शिव – 9257031332, चौहटन में 9257031331, रामसर में 9257031329. ये सभी हेल्प लाइन नम्बर चौबीसों घंटे कार्य करेंगे.
मदद के लिए यहां डायल करेंअन्य इलाकों के लिए भी हेल्प लाइन रहेंगी. गडरारोड़ में 9257031330, भियाड़ में 9257031334, गुड़ामालानी में 9257031336, धोरीमन्ना में 9257031335, सेड़वा में 9257031337, फागलिया 9257031338, आडेल में 9257031342, मेहूल में 9257031340, रामजी का गोल में 9257031339 नंबर पर उपखंड कार्यालय स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित रहेगी. यहां पर उपभोक्ता सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
एक्स पर भी करें शिकायतजोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता ने बताया हेल्प डेस्क नंबर पर बिजली संबंधी शिकायतों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इसके अलावा एक्स (ट्वीटर पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. हेल्प डेस्क का ट्वीटर एकाउंट @cccbmrjdvvnl है.
Tags: Barmer news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 14:35 IST