ब्लैक, काबिल, श्रीकांत: दृष्टिहीन किरदारों पर बनी बॉलीवुड फिल्में

Last Updated:January 05, 2026, 10:20 IST
बॉलीवुड फिल्मों में सितारे हर तरह के किरदार अदा करते हैं. हिंदी फिल्मों में कई बार एक्टर्स ने दिव्यांग बनकर खूब लाइमलाइट लूटी थी. आज बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कलाकारों ने ब्लाइंड बनकर दर्शकों के साथ ही क्रिटिक्स को भी अपने अभिनय का मुरीद बना दिया.

साल 2005 में संजय लीला भंसाली की ‘ब्लैक’ में रानी मुखर्जी ने मूकबधिर और दृष्टिहीन लड़की मिशेल का रोल किया था. अमिताभ बच्चन उनके टीचर के रूप में थे. रानी की परफॉर्मेंस शानदार थी. उन्होंने साल के लगभग सभी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड्स जीते, जिनमें फिल्मफेयर, आईफा और जी सिने शामिल हैं. यह फिल्म दृष्टिबाधित लोगों की चुनौतियों और सपनों को खूबसूरती से दर्शाती है.

संजय लीला भंसाली की इस शानदार फिल्म को एक नहीं बल्कि तीन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिले थे. 53वें नेशनल अवॉर्ड में अमिताभ बच्चन के बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके साथ ही फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए अवॉर्ड मिला था.

साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पर्श’ में नसीरुद्दीन शाह ने एक दृष्टिहीन स्कूल प्रिंसिपल अनिरुद्ध का किरदार निभाया. फिल्म में वह शबाना आजमी के साथ रोमांस करते नजर आए. अनिरुद्ध स्वाभिमानी और मजबूत इंसान है, जो अपनी कमजोरी को ताकत बनाता है. ‘स्पर्श’ एक विधवा और दिव्यांग व्यक्ति की कहानी बयां करती है. नसीरुद्दीन की सूक्ष्म एक्टिंग ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिलाया था. यह फिल्म दृष्टिहीनों की भावनाओं को संवेदनशील तरीके से दिखाती है.
Add as Preferred Source on Google

साल 2006 में आई ‘फना’ में काजोल ने कश्मीरी दृष्टिहीन लड़की जूनी का किरदार निभाया. फिल्म में आमिर खान उनके गाइड बने थे. काजोल की संवेदनशील एक्टिंग ने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिलाया था. फिल्म में जूनी का किरदार कई उतार-चढ़ाव से गुजरता है, जिसे काजोल ने बखूबी पर्दे पर निभाया. ‘फना’ बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

साल 2010 में आई फिल्म ‘लफंगे परिंदे’ में दीपिका पादुकोण ने दृष्टिहीन स्केटर पिंकी पालकर का रोल किया. नील नितिन मुकेश ने उनके कोच का किरदार निभाया था. दीपिका ने सपनों को हार न मानने वाली लड़की के किरदार को बखूबी निभाया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन दीपिका की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई.

साल 2016 में आई ‘दो लफ्जों की कहानी’ में काजल अग्रवाल ने दृष्टिहीन जेनी का किरदार निभाया. फिल्म में रणदीप हुड्डा उनके साथ लीड रोल में थे. काजल ने रोल की तैयारी के लिए ब्रेल लिपि सीखी और स्पेशल वर्कशॉप भी की. उन्होंने दृष्टिहीन लड़की की जिंदगी को समझने के लिए खास मेहनत की थी.

ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने साल 2017 की फिल्म ‘काबिल’ में दृष्टिबाधित कपल का रोल किया. ट्रेजेडी के बाद ऋतिक बदला लेते हैं. दोनों की एक्टिंग सराही गई. ऋतिक ने कमजोर प्रेमी से खतरनाक इंसान तक का सफर शानदार निभाया. दोनों ने इस रोल के लिए खास मेहनत की थी.

साल 2024 में रिलीज ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने रियल लाइफ दृष्टिबाधित उद्यमी श्रीकांत बोला का किरदार निभाया. फिल्म उनकी सफलता की कहानी कहती है. राजकुमार की एक्टिंग को दर्शकों का खूब प्यार मिला.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 05, 2026, 10:20 IST
homeentertainment
ब्लाइंड रोल से चमकी इन सितारों की किस्मत, 1 फिल्म ने झटके तीन नेशनल अवॉर्ड्स



