There will be relief from the severe cold from tomorrow, the temperature will increase by up to four degrees | कड़ाके की ठंड से कल से मिलेगी राहत, तापमान में होगी चार डिग्री तक की बढ़ोतरी
जयपुरPublished: Jan 07, 2023 10:54:52 am
कड़ाके की ठंड से आगामी 48 घंटों में राहत मिलने की उम्मीद

कड़ाके की ठंड से कल से मिलेगी राहत, तापमान में होगी चार डिग्री तक की बढ़ोतरी
कड़ाके की ठंड से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने वाली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में जोरदार कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आगामी 48 घंटों में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकांश इलाकों में पारा दो से चार डिग्री बढ़ने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मौसम बदलने के पूरे आसार हैं। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढोतरी हो सकती है। कॉल्ड वेव, कॉल्ड डे और घने कोहरे से भी राहत मिलने की उम्मीद है। मावठ बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।