6 विकेट लेने के बाद भी कमिंस के वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल क्यों, कोच ने बताई बड़ी वजह

Last Updated:December 23, 2025, 21:00 IST
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस का अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह पीठ की चोट से अभी तक पूरी तरह नहीं उबर नहीं पाएं हैं.
सफल वापसी के बावजूद पैट कमिंस का टी-20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस का अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है क्योंकि वह पीठ की चोट से अभी तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले दो मैच में नहीं खेल पाए थे और अब हालात ये बन रहे है कि वो शायद भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में नजर ना आएं.
कमिंस ने एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में वापसी की और छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कमिंस अब इस श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच में नहीं खेल पाएंगे और यहां तक कि उनका टी20 विश्व कप में खेलना भी संदिग्ध है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं.
कमिंस के वर्ल्ड कप खेलने पर ससपेंस
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘विश्व कप का बेसब्री से इंतजार है पर कमिंस इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होंगे या नहीं, मैं अभी इस बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कर सकता. फिलहाल स्थिति अनिश्चित है और हमें उम्मीद है कि वह तब तक फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वह ठीक है लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं. हमने श्रृंखला जीत ली है और यही हमारा लक्ष्य था. वह श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. उनकी वापसी को लेकर हमने काफी समय पहले इस बारे में चर्चा की थी. टी20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा और उसका फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.
कमिंस की चोट कितनी खतरनाक
वेस्टइंडीज दौरे के बाद पैटकमिंस को लम्बर स्ट्रेस रिएक्शन का पता चला था, लेकिन रिहैब के बाद, उन्होंने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की, जहां उन्होंने छह विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया 82 रनों से जीत गया. भले ही कमिंस का एशेज सिर्फ एक मैच तक सीमित रहा, लेकिन मैकडोनाल्ड ने कहा कि उस मुकाम तक पहुंचने के लिए इसमें शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की थी.मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘अगर तैयारी के दौरान उन्हें कोई भी झटका लगता, तो हम उन्हें तुरंत रोक देते. सब कुछ बहुत आसानी से हुआ और इसका पूरा श्रेय उन्हें और मेडिकल टीम को जाता है. उस रिस्क प्रोफाइल से गुजरकर उन्हें लौटना और 6 विकेट लेना और एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना, इससे जुड़े सभी लोगों के लिए बहुत संतोषजनक था. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘अगर आप… करीब चार महीने पहले के फैसले और उस सफर को देखें जो उन्होंने वहां तक पहुंचने के लिए किए, ताकि वह तीसरा एशेज टेस्ट खेल पाएं, जब लोगों को लगा था कि यह लगभग नामुमकिन है, तो इसमें हमारी स्पोर्ट्स साइंस स्पोर्ट्स मेडिसिनटीम को बहुत ज्यादा मेहनत लगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 23, 2025, 20:58 IST
homecricket
6 विकेट लेने के बाद भी कमिंस के वर्ल्ड कप खेलने पर सवाल क्यों, कोच ने बताई बड़



