घर में मां-बाप रिसीव नहीं कर पाते WhatsApp पर वीडियो काॅल? चेंज करने कहें ये Settings, स्टेप-बाय-स्टेप जानें तरीका

Last Updated:December 03, 2024, 15:30 IST
आज लोग इंस्टैंट मैसेजिंग और वीडियो काॅल के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) का खूब इस्तेमाल करते हैं. अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड है तो आप व्हाट्सऐप के जरिए किसी से भी बात कर सकते हैं. लेकिन देखा जाता है कि नए फोन में लोगों को व्हाट्सऐप वीडियो काॅल रिसीव करने में दिक्कत होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नए फोन में पहली बार व्हाट्सऐप चलाते समय आपको कुछ परमिशन देने होते हैं. बिना परमिशन दिए फोन पर वीडियो या वाॅइस काॅल फीचर काम नहीं करता है.
खासकर जब आप अपने घर में बुजुर्गों को नया फोन दे रहे हैं तो व्हाट्सऐप का ये सेटिंग जरूर ऑन करके दें, ताकि वे जरूरत पड़ने पर आसानी से वीडियो या वाॅइस काॅल कर पाएं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप व्हाट्सऐप में वीडियो और वाॅइस काल के लिए सेटिंग कैसे सही कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के व्हाट्सऐप आइकन पर टैप और होल्ड करें. इसके बाद ऐप इंन्फो (App Info) पर जाएं. ऐप इंन्फो पर जाते ही आपको व्हाट्सऐप के सभी सेटिंग ऑप्शन दिखने लगेंगे.

इसके बाद आपको परमिशन (Permissions) पर क्लिक करना है. Permissions पर क्लिक करते ही आपको काॅल लाॅग, कैमरा, काॅनटैक्ट्स, लोकेशन और कई सेटिंग्स दिखने लगेंगे.

यहां आपको केवल दो सेटिंग्स को बदलना है. सबसे पहले आपको वहां दिख रहे Camera ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको “Allow only while using the app” ऑप्शन को सलेक्ट करना है. इससे व्हाट्सऐप का कैमरा एक्सेस ऑन हो जाएगा.

इसके बाद वापस व्हाट्सऐप के परमिशन पेज पर जाएं. अब आपको माइक्रोफोन एक्सेस ऑन करना होगा. इसके लिए दिख रहे माइक्रोफोन (Microphone) ऑप्शन को सलेक्ट करें. इसे सलेक्ट करने के बाद आपको “Allow only while using the app” को सलेक्ट करना है. ये दो सेटिंग सही करने के बाद आप आसानी से WhatsApp पर वीडियो और वाॅइस काॅल कर पाएंगे.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2024, 15:30 IST
hometech
WhatsApp पर रिसीव नहीं कर पाते Video Call? तुरंत चेंज कर लें ये सेटिंग्स



