Diwali Cyber Security 2025 | Cyber Fraud during Diwali | Online Scam Alert Diwali

Last Updated:October 10, 2025, 22:46 IST
Online Scam Alert Diwali: दीवाली के खुशियों भरे त्योहार में साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं. ऑनलाइन फ्रॉड, फेक कॉल और फर्जी लिंक के जरिए लोग निशाना बन सकते हैं. साइबर एक्सपर्टों ने सतर्क रहने और डिजिटल सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी है, ताकि त्योहार का आनंद बिना किसी नुकसान के मनाया जा सके.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: दीपावली का त्योहार खुशियां लेकर आता है, लेकिन इसी खुशी के माहौल में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं.जोधपुर के साइबर एक्सपर्ट अंकित चौधरी ने बताया कि त्योहारों के समय लोग शुभकामनाओं के संदेश और गिफ्ट लिंक भेजते हैं, जिसका फायदा ठग उठाते हैं. वे फर्जी लिंक, ऐप या ऑफर के जरिए मोबाइल और बैंक डिटेल चुराने की कोशिश करते हैं. अंकित ने सलाह दी कि किसी भी अनजान नंबर से आए संदेश, लिंक या APK फाइल को कभी न खोलें.
अगर कोई मैसेज किसी परिचित नंबर से भी आए, तो पहले उसकी पुष्टि कर लें. त्योहारों की खुशी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है, क्योंकि जरा-सी लापरवाही बड़ी ठगी में बदल सकती है.
त्योहारों में साइबर ठगों के फर्जी ऑफर से सावधानसाइबर एक्सपर्ट अंकित चौधरी ने बताया कि साइबर ठग अक्सर “स्पेशल त्योहार ऑफर” या “डिजिटल गिफ्ट” के बहाने लोगों को लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभाते हैं. एक बार लिंक या फर्जी एपीके फाइल खोलते ही मोबाइल वायरस या ट्रोजन के जरिए जानकारी चोरी हो सकती है. ऐसे में बैंक खाते से पैसे गायब होना, सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना या निजी डेटा लीक होने की संभावना बढ़ जाती है.
सोशल मीडिया पर फर्जी संदेशों से रहें सावधान अंकित चौधरी ने बताया कि त्योहारों के दौरान लोगों को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर शेयर किए जाने वाले संदेशों और फोटोज़ के प्रति भी सतर्क रहना चाहिए.कई बार साइबर अपराधी फर्जी संदेश और वीडियो भेजकर लोगों को अनजाने में जाल में फंसा देते हैं. उन्होंने कहा कि केवल भरोसेमंद स्रोतों से ही जानकारी लें और किसी भी अज्ञात लिंक या डाउनलोड को कभी न खोलें.
जागरूकता फैलाना जरूरीइस दीवाली, खुशियों को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है सतर्क रहना और किसी भी अनजान लिंक या संदेश को बिना जांचे खोलने से बचना चाहिए .परिवार और दोस्तों के बीच डिजिटल सुरक्षा की जागरूकता फैलाना इस समय सबसे जरूरी है. केवल सावधानी और जागरूकता ही इस समय साइबर ठगी से बचाव का सबसे भरोसेमंद तरीका है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 22:46 IST
homerajasthan
त्योहारों की खुशियों में छिपा डिजिटल खतरा…दीवाली में एक्टिव हुए ऑनलाइन ठग