
निराला समाज टीम।

खेल स्टेडियम में थानाधिकारी प्रदीप शर्मा की पहल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
चौमूं के वीर हनुमान मार्ग पर स्थित खेल स्टेडियम में थानाधिकारी प्रदीप शर्मा की पहल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पुलिस थाने के जवानों ने 151 पेड़ लगाए।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार हैं। जिस तरह से इस बार गर्मी ने सताया है। अब आने वाले जीवन के लिए पेड़-पौधे अति आवश्यक हैं। थानाधिकारी ने प्रत्येक व्यक्ति से पेड़ लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन खेल स्टेडियम में भ्रमण पर आता हूं, लेकिन यहां एक भी पेड़ नजर नहीं आया, तो मन में विचार आया कि यहां छाया और फलदार पेड़ लगाए जाएं। इसी को लेकर पुलिस जवानों के साथ और स्टेडियम में खेलने वाले युवकों के साथ पुलिस की पहल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। खेल स्टेडियम की बाउंड्री के चारों ओर नीम के करीब 10 फीट की ऊंचाई से अधिक वाले 151 पौधे लगाए गए। सभी पुलिसकर्मियों सहित खेल स्टेडियम में खेलने आने वाले युवाओं को भी पेड़ पौधों की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प दिलाया।
चौमूं पुलिस की पर्यावरण के प्रति एक अच्छी तस्वीर देखने को मिली। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों सहित युवाओं और अन्य सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की अपील करते हुए सभी को प्रेरित किया। इस मौके पर पर्यावरण प्रेमी कवि पंडित, हेड कॉन्स्टेबल पवन काजला, हेड कॉन्स्टेबल ख्यालीराम, स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल महेश शर्मा, ड्राइवर प्रमोद शर्मा सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी और युवा मौजूद रहे।