Rajasthan

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने खाटू श्याम जी में पूजा की.

Last Updated:May 16, 2025, 18:28 IST

KhatuShyam Temple: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. खाटूश्यामजी में 87.87 करोड़ रुपए के विकास कार्य जल्द शुरू होंगे.KhatuShyam Temple: बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

खाटूश्याम जी मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा 

हाइलाइट्स

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने खाटू श्याम जी की पूजा की.खाटूश्यामजी में 87.87 करोड़ के विकास कार्य जल्द शुरू होंगे.खाटूश्यामजी में रेलवे स्टेशन, कॉरिडोर और मंदिर निर्माण पर चर्चा हुई.

सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा दिनों दिन बढ़ती जा रही है. श्याम के दर्शन के लिए राजनेता, बॉलीवुड स्टार, खेल जगत से जुड़े खिलाड़ी सहित अनेकों भक्त आते हैं. इसी कड़ी में आज राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा खाटू श्याम जी की शरण में पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने विधि विधान के साथ आज बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने विधि विधान के साथ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से बाबा श्याम की विधि विधान से पूजा अर्चना कराई है. श्याम दुपट्टा और बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह देकर भी भेंट किया.

आपको बता दे की कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों और प्रशासन के साथ मिलकर एक मीटिंग की थी जिसमें भक्तों की सहूलियत के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई थी. इसके बाद अब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी खाटू श्याम जी पहुंचे हैं. उन्होंने भी खाटूश्यामजी में बनने वाले रेलवे स्टेशन, कॉरिडोर, मंदिर निर्माण व अन्य विकास कार्य को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी के सदस्यों से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने गर्मी के अंदर भक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- स्वर्ग से धरती पर आया ये फूल, खुशबू से महका उठेगा घर, तन-मन घोल देगा मिठास, सांस और गले की बीमारी का काल

खाटूश्यामजी में ये विकास के काम होंगेआपको बता दें कि खाटूश्यामजी कस्बे में अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 87.87 करोड़ रुपए खाटू श्याम जी के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे. ऐसे में अब उम्मीद है कि अगले महीने से खाटूश्यामजी में कई विकास कार्य का काम शुरू हो जायेगा. प्रोजेक्ट के तहत भक्तों की सहूलियत के लिए खाटूश्यामजी कस्बे के 250 बीघा जमीन पर 19 तरह की सुविधाएं भक्तों के लिए की जाएगी. इसके अलावा भक्तों के लिए प्रतीक्षालय, कथा पंडाल, डिजिटल म्यूजियम, पेयजल व टॉयलेट जैसी कई सुविधाएं जुटाई जाएगी.

authorimgMohd Majid

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें

with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Sikar,Sikar,Rajasthan

homerajasthan

KhatuShyam Temple: बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj