किसी ने सोचा नहीं कि नवरात्रि पर 2 जवान भाइयों की यूं चली जाएगी जान…1 भाई दो महीने बाद बनने वाला था पिता

Last Updated:March 31, 2025, 14:12 IST
Dholpur News : धौलपुर जिले में नवरात्रि स्थापना के दिन हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को रूला डाला. यहां तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल डाला. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो…और पढ़ें
दोनों भाइयों के कुचले हुए शव देखकर उनके परिजन ही नहीं बल्कि पूरा गांव रो पड़ा.
हाइलाइट्स
दो भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौतएक भाई दो महीने बाद बनने वाला था पिताट्रैक्टर चालक की तलाश जारी
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर शहर के सदर थाना इलाके में रविवार को नवरात्रि के मौके पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो जवान चचेरे भाइयों की एक साथ मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. अकाल मौत के शिकार हुए इन दोनों भाइयों को तेज रफ्तार से जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचलकर मार डाला. इस घटना से युवकों के गांव मातम पसर गया. गांव के दो युवकों की अकाल मौत देखकर गांव वाले भी रो पड़े. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं. आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा रविवार को सदर थाना इलाके के महाराजपुरा गांव के पास हुआ. वहां तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को वहां से उठवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. युवकों की शिनाख्त होने पर पता चला कि वे दोनों चचेरे भाई थे.
बरेलपुरा गांव के रहने वाले थे दोनों भाईबाद में पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया. दोनों युवकों के घर में जैसे उनकी मौत की खबर पहुंची तो वहां हाहाकार मच गया. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया. सदर थाने के एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान ओमकार (32) और मोहन प्रकाश (29) के रूप में हुई है. ये दोनों मनिया थाना इलाके के बरेलपुरा गांव के रहने वाले थे.
ओमकार अपने पिता का इकलौता बेटा थामृतकों के परिजनों के मुताबिक ओमकार अपने पिता की इकलौता संतान था. ओमकार की कई साल पहले शादी हो चुकी थी. उसके दो बेटे हैं. वहीं मोहन प्रकाश शादी करीब एक साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी सात माह के गर्भ से है. मोहन दो महीने बाद पिता बनने वाला था. वह अपनी संतान के लिए सपने संजो रहा था. ओमकार की विद्युत विभाग धौलपुर कार्यालय में ठेके पर पिकअप गाड़ी लगी हुई थी. ठेके पर लगी गाड़ियों के कागजात के सिलसिले में दोनों बाइक से धौलपुर विद्युत विभाग कार्यालय जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि परिवार में 11 अप्रैल को शादी भी होनी है.
दोनों भाई अपने गांव से धौलपुर की ओर आ रहे थेपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया दोनों भाई अपने गांव से धौलपुर की ओर आ रहे थे. उसी दौरान महाराजपुरा गांव के पास उनकी बाइक को ट्रैक्टर उनको अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत वहां से फरार हो गया. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 14:12 IST
homerajasthan
किसी ने सोचा नहीं था कि नवरात्रि पर 2 जवान भाइयों की यूं चली जाएगी जान…