100 मिलियन पार कर चुका है ये हरियाणवी गाना, घाघरा चोली में हसीना ने किया ऐसा देसी डांस, मच गया था तहलका

राज मावर का सुपरहिट हरियाणवी गाना ‘ऊंचा नीचा रास्ता’ इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है. रिलीज के कुछ ही महीनों में इस गाने ने 94 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं और लगातार दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. सीमा फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया ये गाना जब रिलीज हुआ तो इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. गाने के शुरुआत में ही 2 लाख 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. ‘ऊंचा नीचा रास्ता’ को राज मावर और कोमल चौधरी ने अपनी दमदार आवाज में गाया है. दोनों की जुगलबंदी ने गाने में जान डाल दी है. गाने के बोल आम जिंदगी के संघर्ष, भावनाओं और रिश्तों को बेहद सादगी के साथ बयां करते हैं, जिससे हर वर्ग का दर्शक खुद को इससे जुड़ा हुआ महसूस करता है.गाने का म्यूजिक और प्रेजेंटेशन भी इसकी सफलता की बड़ी वजह है. देसी टच, मजबूत बीट्स और भावनात्मक लिरिक्स ने इस गाने को बार-बार सुनने लायक बना दिया है. राज मावर पहले भी कई हिट गाने दे चुके हैं, लेकिन ‘ऊंचा नीचा रास्ता’ ने उन्हें एक बार फिर से साबित किया कि उनका कोई सानी नहीं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
100 मिलियन पार कर चुका ये हरियाणवी गाना, घाघरा चोली में हसीना ने किया ऐसा डांस



