Rajasthan Weather Update: मानसून का करिए वेलकम, गर्मी को दीजिए विदाई! 1 जून तक झमाझम बरसेंगे बादल

हाइलाइट्स
पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात व झोकेदार तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.
जयपुरः राजस्थान में कहीं बारिश का दौर जारी है तो कहीं अभी भी लोगों को बौछार का इंतजार है. आलम यह है कि कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. मंगलवार के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जोधपुर मंडल के जिलों में कहीं-कहीं हीट वेव भी दर्ज की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 26 जून को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभागों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में 1 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है. यानी कि अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. साथ ही आईएमडी ने यह भी बताया है कि जोधपुर, बीकानरे संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने और हीट वेव के चलने की प्रबल संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश रायपुर, पाली में 61एमएम व पूर्वी राजस्थान के पचपहाड़, झालावाड़ तथा बड़ी सादड़ी, चितौड़गढ़ में 64 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
आईएमडी ने बताया है कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 27-29 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान के सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात व झोकेदार तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं जयपुर शहर के मौसम की बात करें तो 26 जून को मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
Tags: IMD alert, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 07:13 IST