अजमेर : यात्रा से पहले जान लें यह खबर! तकनीकी कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द और रीशेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

अजमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार–पालनपुर रेलखण्ड पर यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संचालन को सुगम बनाने के उद्देश्य से तकनीकी कार्य किए जा रहे हैं. सोमेसर एवं जवाली स्टेशनों के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 613 पर आरसीसी बॉक्स डालने का महत्वपूर्ण कार्य प्रस्तावित है. यह कार्य ट्रैफिक ब्लॉक लेकर किया जाएगा, जिसके चलते इस खण्ड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने जानकारी दी कि ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि में कई रेलसेवाओं को रद्द, मार्ग परिवर्तित तथा रीशड्यूल किया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन बदलावों की अग्रिम सूचना जारी की गई है, ताकि यात्रा के दौरान उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.
रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 04.12.25 व 05.12.25 को रद्द रहेगी.2. गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.12.25 व 06.12.25 को रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)1. गाडी संख्या 20943, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 04.12.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनवाल, जालोर, समदडी, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
2. गाडी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 05.12.25 को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड भीनवाल, भीलडी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
3. गाडी संख्या 20496, हडपसर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 04.12.25 को हडपसर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी- लूनी होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा भीलडी, मारवाड भीनवाल, जालोर, समदडी, लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
रीशेड्यूल रेल सेवाएं1. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 04.12.25 को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 06 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.2. गाडी संख्या 14707, हनुमानगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 05.12.25 को हनुमानगढ से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.3. गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 05.12.25 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.4. गाडी संख्या 19031, साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 05.12.25 को साबरमती से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी.



