Sports

Ravi Shastri reveals conversation with Virat Kohli ahead of test retirement। रवि शास्त्री का खुलासा, बोले- कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट के ऐलान से पहले मुझसे बात की.

Last Updated:May 15, 2025, 23:50 IST

Ravi Shastri reveals conversation with Virat Kohli ahead of test retirement: रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से कुछ समय पहले उनसे बात की थी. टीम इंडिया के पूर्व …और पढ़ेंविराट ने चौंका दिया, संन्यास लेने से पहले कोहली की शास्त्री से हुई थी बातचीत

विराट कोहली ने टेस्ट संन्यास ऐलान करने से पहले रवि शास्त्री से मिले थे.

हाइलाइट्स

शास्त्री का बड़ा खुलासा- टिका टिप्पणी से आजिज आ चुके थे कोहली टेस्ट से संन्यास का ऐलान करने से पहले कोहली और शास्त्री की हुई बातचीत विराट ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लेकर किया हैरान

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान सार्वजनिक करने से पहले उनसे बातचीत की थी. शास्त्री ने कहा कि कोहली के संन्यास से वह हैरान थे. उन्होंने कहा कि यह स्टार बल्लेबाज इस फॉर्मेट में 2-3 साल और खेल सकता था. टीम इंडिया के पूर्व कोच का कहना है कि लगातार सार्वजनिक टीका टिप्पणी से कोहली मानसिक रूप से थक चुके थे. कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. जिसके साथ ही उनके शानदार लाल गेंद करियर का अंत हो गया. उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और इसमें 30 शतक शामिल हैं.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर से संन्यास का फैसला सार्वजनिक करने से कुछ समय पहले उन्होंने उनसे बात की थी. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू से कहा, ‘मैंने उनसे इस बारे में बात की थी. मुझे लगता है कि उनके संन्यास की घोषणा से एक सप्ताह पहले उनका दिमाग बहुत स्पष्ट था.उन्हें कोई पछतावा नहीं है. विराट ने मुझे चौंका दिया क्योंकि मुझे लगा कि उनमें टेस्ट क्रिकेट के लिए कम से कम दो-तीन साल बाकी हैं. लेकिन फिर जब आप मानसिक रूप से थके हुए होते हैं तो यही आपके शरीर को बताता है. आप शारीरिक रूप से इस क्षेत्र में सबसे फिट व्यक्ति हो सकते हैं.’

आईपीएल का ‘लंगड़ा घोड़ा…’ सिर्फ 2 मैच खेलकर हुआ बाहर, भारतीय तेज गेंदबाज के करियर पर ग्रहण

BCCI का फरमान, 26 मई तक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को छोड़ दें IPL फ्रेंचाइजी, विंडीज खिलाड़ी देंगे पूरा साथ

शास्त्री ने कहा, ‘आप अपनी टीम के आधे से अधिक खिलाड़ियों से अधिक फिट हो सकते हैं, लेकिन मानसिक रूप से आप थके हैं तो यह शरीर को एक संदेश भेजता है. आप जानते ही हैं.’ अपनी बातचीत के बारे में बताते हुए शास्त्री ने कहा कि कोहली का आकर्षक व्यक्तित्व और लगातार सुर्खियों में रहने के कारण वह ‘बर्नआउट’ (थकान) हो गए. बकौल शास्त्री, ‘उन्हें दुनिया भर में प्रशंसा मिली है. पिछले दशक में किसी भी अन्य क्रिकेटर की तुलना में उनके पास अधिक प्रशंसक हैं. चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो, चाहे वह दक्षिण अफ्रीका हो, उन्होंने लोगों को खेल देखने के लिए प्रेरित किया.’

विराट कोहली ने भारत को 68 टेस्ट मैचों में 40 जीत दिलाई जो किसी भी भारतीय कप्तान की अब तक की सबसे ज्यादा जीत है. शास्त्री ने कहा, ‘अगर उन्होंने कुछ करने का फैसला किया तो उन्होंने अपना शत प्रतिशत दिया जिसकी बराबरी करना आसान नहीं है.’ शास्त्री ने कोहली के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल कोच-कप्तान की जोड़ी बनाई. उन्होंने कहा, ‘एक खिलाड़ी अपना काम करता है, फिर आप आराम से बैठ जाते हैं. लेकिन (कोहली के साथ) जब टीम आउट हो जाती है तो ऐसा लगता है जैसे उन्हें सभी विकेट लेने हैं, उन्हें सभी कैच लेने हैं, उन्हें मैदान पर सभी फैसले लेने हैं. इतनी अधिक भागीदारी, मुझे लगता कि अगर वह आराम नहीं करता है तो कहीं वह बर्नआउट होने वाला है.’

authorimgKamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,Delhi

homecricket

विराट ने चौंका दिया, संन्यास लेने से पहले कोहली की शास्त्री से हुई थी बातचीत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj