National

Pahalgam Attack News । Operation Sindoor Updates । PM Narendra Modi News । करगिल से पहलगाम तक…. छह मौके जब पाकिस्‍तान ने भारत को दी परमाणु धमकी, अब धौंस जमाने से पहले 4 बार सोचेंगे मुनीर

Last Updated:May 13, 2025, 21:46 IST

Operation Sindoor Latest Update: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. पीएम मोदी ने साफ शब्‍दों में कह दिया कि पाकिस्‍तान की यह न्‍यूक्लियर वाली धमकी अब आगे नहीं चलने वाली. …और पढ़ेंकरगिल से पहलगाम तक…. 6 मौके जब PAK ने दी परमाणु धमकी, अब हो गई बोलती बंद

भारत ने साफ किया कि ये न्‍यूक्लियर वाली धमकी नहीं चलेगी. ()

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने 6 बार भारत को परमाणु हमले की धमकी दी.पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया.पीएम मोदी ने पाक की परमाणु धमकी को नकारा.

नई दिल्‍ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर होने से पहले तक कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता चरणजीत सिंह चन्‍नी पीएम मोदी से पुलवामा हमले के सबूत मांग रहे थे. बालाकोट में भारत की एयर स्‍ट्राइक के वक्‍त भी पाकिस्‍तान की तरफ से महज यह कहा गया कि भारत जंगलों में बम फेंककर भाग निकला. पाकिस्‍तान हर बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद खुद को पाक साफ बताते हुए भारत के किसी भी अग्रेशन पर परमाणु हमले की धमकी देने से पीछे नहीं हटता था. पहलगाम हमले के बाद जिस तरह दोनों मुल्‍कों के बीच सीमा पर आर-पार की लड़ाई हुई, उसके बाद पाकिस्‍तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ भारत को न्‍यूक्लियर हमले की धौंस दिखाने से पहले चार बार सोचेंगे. चलिए हम आपको उन मौकों के बारे में बताते हैं जब पाकिस्‍तान की तरफ से भारत को न्‍यूक्लियर हमले की धमकी दी गई.

साल 1998 में भारत ने पोखरण में परमाणु टेस्‍ट किया तो इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने भी चगाई पर्वत में परमाणु परीक्षण कर खुद को न्‍यूक्लियर बम से संपन्‍न देश घोषित कर दिया. इसके बाद तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने कहा कि पाकिस्तान अब परमाणु ताकत है और भारत को कोई भी कार्रवाई करने से पहले सोचा होगा.

1999 – करगिल युद्ध: पाकिस्तान के रक्षा और विदेश मंत्रालय ने करगिल युद्ध के दौरान भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. कहा गया कि भारत ने अपनी सीमा लांघने की कोशिश की तो फिर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से इंकार नहीं किया जा सकता. उस वक्‍त के सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि भारत की किसी भी गलती का परिणाम भयावह होगा.

Kargil war 1999

2001-2002 – संसद हमला: भारत की संसद पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हमारा बीच भारी सैन्य तनाव बॉर्डर पर था. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि अगर भारत ने सीमा पार की तो हर हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा. पाकिस्तानी मंत्री बार-बार परमाणु विकल्प की बात करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय को डराने की कोशिश करने लगे.

2008 – मुंबई हमला: मुंबई हमलों के बाद मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्‍तान के खिलाफ आक्रामक रुख दिखाने का प्रयास किया. पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने चेताया कि पाकिस्तान एक परमाणु ताकत है और इसका सम्मान किया जाए, नहीं तो भारत को इसका परिणाम भुगतना होगा.

26/11 mumbai attack

2016 – सर्जिकल स्ट्राइक: भारत की सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी. तब पाकिस्‍तान ने ऐसी किसी भी स्‍ट्राइक होने से ही इंकार कर दिया था. तब भी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ थे. उन्‍होंने कहा था कि हमारे पास परमाणु हथियार हैं और हम उनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

2019 – बालाकोट एयरस्ट्राइक: भारत ने इसके बाद पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने परमाणु हमला करने की बात कहकर एक बार फिर भारत को धमकाने का प्रयास किया. हालांकि स्‍ट्राइक के बावजूद वो कुछ कर नहीं पाया.

2024-2025 – ऑपरेशन सिंदूर: अब पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत ने पाकिस्‍तान की धरती पर नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्‍ट्राइक की. पाकिस्‍तान के बार-बार परमाणु हमले की धमकी देता रहा लेकिन मुनीर आर्मी के अग्रेशन के बाद भारत ने पाकिस्‍तान की एयरफोर्स के रेडार और एयर डिफेंस सिस्‍टम को ही नष्‍ट कर दिया.

authorimgSandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomenation

करगिल से पहलगाम तक…. 6 मौके जब PAK ने दी परमाणु धमकी, अब हो गई बोलती बंद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj